नमस्ते मेरे दोस्तों कैसे है आप आशा करता हूँ की हमेशा की तरह आप एक दम स्वस्थ और खुशाल होंगे। पिछली बार हमने गुडविल के बारे में चर्चा की थी। और आज हम बात करने जा रहे है Assets क्या है ,Meaning of Assets in hindi, Assets in hindi ,Meaning of fixed assets in hindi के बारे मे चलिए आगे बढ़ते है और जानते है की assets क्या होता है।
Meaning of Assets in hindi? :Assets को हिंदी में क्या कहते है ?
Meaning of Assets in hindi को हिंदी में संपत्ति कहा जाता है।
अर्थात कोई ऐसी वस्तु या कोई सामान जो हमे अभी या आने वाले भविष्य में कमा कर के दे। आशा करता हूँ की अब आप समझ गए है की Assets को हिंदी में संपदा ,या संपत्ति कहा जाता है।
यहाँ सम्पदा या संपत्ति किसी भी व्यक्ति या Company की हो सकती है।
चलिए हमेशा की तरह एक उद्धरण से समझते है, एक पल के लिए मान लेते है की आपके पास कोई भूमि का टुकड़ा है जो की अपने कई वर्षो पहले ली थी। और अब उसकी कीमत कई गुना बढ़ चुकी है।
Types of Assets :Assets के प्रकार ?
1 . Current Assets
2 . Non-current Assets , (long-term Assets
(A)current Assets meaning in hindi :
Currents Assets का मतलब वर्तमान सम्पदा या संपत्ति होता है।
ऐसे संपत्ति जो आपको मात्र एक वर्ष या उससे काम अवधी में धन कमा कर दे।
जैसे कोई ऐसे चीज़ जो आप एक वर्ष या उससे कम समय में बेच कर पैसा कमा सकते है
अगर हम किसी बड़ी कंपनी की बात करते है तो currents assets उसकी सामग्री यानि product हो सकता है जिसे बेचकर पैसा कमाया जा सकता है।
अथवा product बनाने के लिए ख़रीदा हुआ कच्चा माल यानि raw material हो सकता है जिसे १ साल में बेच कर पैसा कमाया जा सकता है
(B)Non current Assets meaning in hindi :
Non current Assets यानि ऐसी सम्पदा जिसे बेचकर धन एकत्र करने में एक वर्ष से अधिक लगे।
यहाँ संपत्ति किसी कंपनी के लिए लाभ अवधी से खरीदी हुई भूमि का टुकड़ा हो सकता है ,या अगर आप ने कही लम्बे समय से कुछ निवेश किया हो।या फिर 1 साल से ज्यादा का कही fix deposit किया हो
यहाँ सभी चीज़े एक कंपनी के लिए भी अमल होती है।
इस प्रकार के अलावा Assets के अनुसार दो और भी प्रकार है?
1 . Tangible Assets
2 . Intangible Assets
1. Tangible Assets meaning in hindi
भौतिक संपत्ति।
यानि ऐसे संपत्ति य संपदा जिसे आप स्पर्श कर सके यानि छू सके। जैसे की कोई भी machine या वाहन या कोई भी ईमारतTangible Assets यह सब कुछ भौतिक संपत्ति है।
2 . Intangible Assets meaning in hindi
Intangible Assets वो संपत्ति है ,जो किसी भौतिक स्वरुप में न हो।
आसान भाषा में समझाया जाया तो वो संपत्ति जो आप छू न सके जिसे छुआ न जा सके। जैसे किसी तरह का Patents और trademarks .
चलिए एक और उद्धरण से आपको समझाया जाये।
हम मान लेते है की कोई एक प्रख्यात कंपनी का ब्रांड है जैसे की कोई mall जैसे की V Mart v. mart जो एक सम्पति तो है पर उसको छुआ नहीं जा सकता ये सब intangible Assets है।
Assets Turnover Ratio क्या होता है ?
इसका अर्थ है, की कंपनी अपने हर 1 रुपए के Assets के उपयोग से कितने रुपए की आय कमा रही है। यह Ratio हमें कंपनी की दक्षता (Efficiency) के बारे में बताता है। जिसे हम Assets turnover ratio कहते है।
इन सब के अलावा भी Assets के कुछ और भिन्न प्रकार होते है ,जैसे
- Financial Assets
- Fixed Assets
- Inventory Assets
चलिए अब हम सब से पहले बात करते है अपने1विषय यानि की financial Assets के बारे में Financial financial Assets (वित्तीय संपत्ति ).
Financial Assets (वित्तीय संपत्ति) meaning of Financial Assets in hindi
Financial Assets का अर्थ आपका निवेश किया हुआ कोई निवेषिक विकल्प
जैसे की कोई शेयर या फिर कोई निवेषिक पूंजी यानि fix deposit इत्यादी।
और अब हम पढ़ने जा रहे है fix Assets के बारे में
fixed assets (अचल संपत्ति) meaning of fixed assets in hindi
Fixed Assets ऐसी कोई भी संपदा जो की कई वर्षो तक चले और जिसे छुआ जा सके जैसे की कोई भूमि का टुकड़ा ,या कोई वृक्ष या कोई मशीन आदि।
Inventory (भंडार ) meaning of Inventory in hindi
किसी भी कंपनी की inventory अर्थात उसके पास रखा हुआ मॉल भी उसकी संपत्ति ही कहलाता है ,क्योकि उसे बेच कर हे तो कंपनी के पास धन एकत्र होता है।
जैसा की मैंने आपको v mart जैसे बड़े कंपनी का उद्धरण दे कर समझाया था।
Vmart जैसे बड़े कंपनी के सामान यानि product ही उसका aasets होता है ,उसी तरह भिन्न भिन्न कंपनी के लिए उनकी inventory होती है।
आशा करता हूँ की अब हम assets और उसके प्रकार के बारे में जान चुके है।
(निष्कर्ष).
हमेशा की तरह आप सभी से आशा है की आज भी आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा।
हमेशा कुछ नया और रोचक जानने के लिए और हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे इस ब्लॉग capitalgyan.com को subscribe करके अपना साथ बनाए रखे
और अगर आपको हमारे इस पोस्ट में कोई भी किसी भी तरह की कमी या खामी लगे या लगे की आपको हमें कुछ सुझाव देना चाहिए तो आप हमें संपर्क कर सकते है या आप हमें Email के जरिये भी आप हमें बात सकते है।
(FAQ ,s).
1.What is assets in Hindi ?
कोई ऐसी वास्तु या चीज़ जो आने वाले भविष्य में हमें कमा कर के दे वो aassets यानि की संपत्ति कहलाती है।
2.meaning of assets in hindi ?
Assets यानि की कोई संपत्ति या संपदा।
3. Types of Assets (Assets के प्रकार )?
- Assets के प्रकार कुछ इस प्रकार है।
- Current Assets .
- Non current Assets
- और इसके अलावा assets के कुछ और भी प्रकार है जैसे की ,
- Tangible assets .
- और intangible assets
4.Assets turnover ratio क्या है ?
Assets Turnover Ratio का मतलब है, कंपनी अपने हर 1 रुपए के Assets के उपयोग से कितने रुपए की आय कमा रही है। यह Ratio हमें कंपनी की दक्षता (Efficiency) के बारे में बताता है। जिसे हम Assets turnover ratio कहते है।
1 .Financial assets
2 .Fixed assets
3 .Inventory assets
5 .Current Assets examples in Hindi?
जैसे की
- नकद या नकद समक्ष (cash or cash Equivalents)
- सूची (inventory)
- उपार्जित आय (Accrued incomes) इत्यादि .
6 . Noncurrent Assets example in Hindi ?
Noncurrent Assets यानि की वह संपत्ति जो लम्बे समय तक आय ले कर आती है उसे noncurrent Assets कहा जाता है।