घर बैठे अगर करना चाहते है कमाई , तो इसको पूरा जरूर पढ़े।
आजकल पैसा किसे नही चाहिए? कौन अमीर नही बनना चाहता। शायद हर एक इंसान चाहे वोह पढ़ा लिखा हो या फिर अनपढ़, आज पैसे का महत्व जानता भी है और पैसे कमाने के बारे मे विचार करता भी है।
पैसा कामना पर इतना आसान कार्य नही है। यह एक जंग है, जिसका पहला हतियार है नौकरी। पर आजकल नौकरी मिलना की आसानी बात नही है। ऐसे में हमारे सामने आ खड़ी होती है एक बड़ी मूसीबत्।
आखिर काम करें भी तो क्या? अधिकतर यह समस्या महिलाओ को तंग करती है, की काम तो करना है पर घर छोड़कर जाये तो आखिर कहाँ और कैसे?
यही कारण है की पढ़ी लिखी होने के बावजूद काफी महिलाओ को बाहर काम करने में तकलीफ होती है और वह अपने परिवार और देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने मे हमेशा असमर्थ होती है।
तो आईये आज हम जानते हैं कुछ online पैसे कमाने के तरीके के बारे में जिसकी सहायता से कोई भी बड़ी आसानी से पैसे कमा सकता है और चाहे तो जल्द ही काफी धनवान भी हो सकता है। तो आईये जानते हैं इस बारे मे:
Online Games:-
online पैसे कमाने की तरीको में सबसे पहले नाम आता है इंटरनेट पर आने वाली गमेस् का, जो की आसान होने के साथ साथ हर किसी की पहुँच के अंदर भी होता है और आप बिना किसी इंवेस्मेंट् के भी पैसे कमा सकते हैं।
कुछ मशहूर online games app जिन्हे लोगो द्वारा काफी अच्छा और विश्वस्नीय माना जाता है, वह हैं: MX Player, LUDO King, और अन्य कई।
Content Writing:-
इंटरनेट के द्वारा पैसें कमाने की लिस्ट में अगला नाम आता है कंटेंट यानी की इंफोर्मैटिव राइटिंग का। आज लाखों की संख्या मे लोग online content लिखकर पैसे कमाते हैं और इनमे से कई इसी क्षेत्र में काफी आगे भी बढ़ते हैं।
कंटेंट राइटिंग घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान जरिया है, जो की हर कोई व्यक्ति केवल थोड़े से अनुभव के साथ बहुत अच्छे से कर सकता है और अच्छी रकम भी कमा सकता है।
अगर आप content writing करना चाहते है तो हमारे इस Capitalgyan ke E -mail ID :- capitalgyan@gmail.com पे अपना नाम और Phone no को हमे भेज सकते है।
Online Tutor:-
आआजकल हर कोई एक एक अच्छे शिक्षक की डिमांड करता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति उन्हे घर बैठे, शिक्षा का अमूल्य रत्न प्रदान करे तो शायद गुरु और शिष्य दोनो ही अत्यंत प्रसन्न होंगे।
यह इंटरनेट द्वारा पैसे कमाने का एक काफी तरक्कीशील क्षेत्र है और आजकल बहुत लोग इसका सहारा लेकर सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं।
You Tube Channel:-
यू ट्यूब तो हम सब ही चलाते हैं, क्यों हैंना? जैसे आप और हम यू ट्यूब पर दूसरो की वीडियो देखते हैं और उनसे जानकारी व टाइम पास करते हैं, क्या आप नही चाहते की आप भी उसी तरह लोगो को जानकारी दें और उनके दिलों पर राज़ करें?
तो आप भी बड़ी आसानी से अपना खुद यू ट्यूब चैनल खोल सकते हैं और अमीर होने के साथ साथ काफी जल्दी का समय मे मशहूर भी हो सकते हैं।
Instagram Reels:-
दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टाग्राम एप घर बैठे पैसे कमाने का भी एक अच्छा और आसान रास्ता है। आज लाखों लोग इंस्टाग्राम पर रीलस बना कर काफी सफल और मशहूर भी हुए हैं और वोह एक अच्छी जिंदगी भी बिता रहे हैं।
काफी अन्य लोग हैं जिनकी आमदनी का 80 प्रतिशत भाग इंस्टाग्राम रीलस से ही आता है और कई लोगों के लिए तो यही कमाई का जरिया है। यकीनं आप भी और हर की भी इंस्टाग्राम पर रीलस बनाने से काफी अच्छा पैसा कमा सकता है।
Data entry job:-
अगर बात की जाए जॉब्स की तो डेटा एंट्री का नाम सबसे उपर आता है। इंटरनेट द्वारा की जाने वाली यह एक बहुत डिमांडिंग जॉब है जो की ऐसे लोगों के लिए है जो एक रेगुलर इन्कम का जरिया ढूंढ रहे हैं।
काफी कंपनिया जैसे की infotech, google और अन्य कई वेबसीटेस् डेटा एंट्री का काम लोगों को देती है। कोई भी व्यक्ति जो थोड़ी सी इंग्लिश और कंप्यूटर चलना जानता हो, इसके लिए contract मे आ सकता है।
Order Reselling:-
आगर आपको पैसे भी कमाने हैं और वो भी बिना किसी ज्यादा मेहनत या इंवेस्मेंट् के तो ऑर्डर रिसैलिंग का काम आपके लिए ही है। बस किसी भी ब्रैंड के कपड़े अपने फ्रेंड्स और फैमिली को शेयर करके, उनसे ऑर्डर प्लेस करवाना होता है और फिर उनका ऑर्डर प्लेस करते वक़्त अपने लिए थोड़ी सी मार्जिन निकालनी होती है।
Example के लिए meeshoapp से पैसे कैसे कमाते हैं, यह हम आपको पहले ही अपने आर्टिकल में बता चुके हैं, अगर आपने वह आर्टिकल अभी तक नही पढा है तो आप उसको हमारे चैनल पर जाकर पढ़ सकते हैं। Link:
निष्कर्ष:
हमने आज जाना इंटरनेट द्वारा पैसे बचाने के कुछ रोचक तरीकों के बारे में जिससे हर कोई व्यक्ति बड़ी आसानी से पैसे कमा सकता है। कृपया पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े, और पसंद आये तो कॉमेंट करे।
धन्यवाद।
अगर आप content writing करना चाहते है तो हमारे इस E -mail ID :- capitalgyan@gmail.com पे अपना नाम और Phone no को हमे भेज सकते है।