नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं शेयर मार्केट से जुड़े एक बहुत ही रोचक और जरूरी विषय के बारे मे। जैसा की stock broker, meaning, stock broker india, हम सभी जानते हैं की आजकल शेयर मार्केट किस कदर चर्चे का विषय बना हुआ है।
हर कोई शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहता है। लेकिन यदि आपको किसी बड़ी कंपनी मे निवेश (invest) करना है जैसे की apple, google, facebook, इत्यादि, तो आपको एक broker/ legal advisor की आवश्यकता होगी।
यह वोह इंसान या संस्था होती है जो की निवेशकों को राय देती है की उन्हे किस सतो आईये जानते हैं की ब्रोकर क्या है, यह आपके लिए कैसे सहायक है और top 5 broker accounts कौन कौन से हैं।
क्या है ब्रोकर? (What is a broker?)
ब्रोकर किसी third party का नाम है जो आपके और आपके द्वारा खरीदे गए शेयर के बीच का लिंक बनता है। यह आपके सभी trading transactions को आसान बनाता है।
एक ब्रोकर का काम होता है आपके behalf पर शेयर मार्केट मे शेयर्स खरीदना और बेचना। आपका ब्रोकर आपको यह भी suggest करता है की आपको कौनसा शेयर खरीदना चाहिए और कौनसा नही। इस काम के लिए यह ब्रोकर आपसे अपनी commission मांगता है।
एक ब्रोकर कोई इंसान भी हो सकता है और कोई financial body भी, जैसे की बैंक जो की आपके बदले मे
आपके सारे स्टॉक मार्केट के transactions करता है।
यह सारे काम हालाँकि आपकी मर्ज़ी सेही किये जाते हैं पर इनको करने वाली याही third party होती है।
Stock broker benefits:(स्टॉक ब्रोकर के फायदे)
- स्टॉक ब्रोकर (stock broker) आपके shares और securities को अपने पास सेफ
रखता है। फिर चाहे कुछ भी हो, आपके शेयर्स हमेशा सुरक्षित हाथों मे रहते हैं। - Stock broker का काम होता है आपके शेयर्स को खरीदना व बेचना । कई बार हम शेयर
मार्केट की समझ ना होने की वजह से कुछ ऐसा कर देते हैं जो की भविष्य मे हमे ही
नुकसानदायक होता है। इसलिए एक stock broker का यह फायदा है की यह देखता है
की आपके transactions ठीक से हो रहे हैं या फिर नही। - Stock brokers आपके behalf पर पैमेंट और रीसीव करते हैं। यानी की आपके काम
को सरल बनाने मे मदद करते हैं। - Stock brokers आपके लिए सारे खाते maintain करते हैं। वोह आपके लिए आपके
द्वारा sale और purchase की गयी securities का रिकॉर्ड रखते हैं। और इस प्रकार से
आपके लिए सहायक साबित होते हैं। - Stock Broker किसी भी नये इंवेस्टर के लिए एक शिक्षक की तरह साबित होता है। यह
उनको सिखाता है की उनको किस तरह से निवेश करना है और कहाँ निवेश करना है।
यह किसी भी इंवेस्टर के लिए शुरुआती दिनों मे एक अच्छा सहायक साबित होता है
Top five stock brokers कौनसे हैं? (Top five stock brokers in India)
- Fidelity: fidelity को दुनि याभर का नंबर 1 broker माना जाता है। इसकी ratings की
बात की जाए तो trust के basis पर इसको पूरे 5 stars दिये गए हैं जो की इसकी
reputation को बहुत बढाते हैं। - TD Ameritrade: TD Ameritrade की यह खासियत है की यह खास तौर से
beginners को सहायक होता है और जो लोग स्टॉक मार्केट मे अपनी पकड़ पहले से ही
बना चुके हैं उनके लिए भी लाभकारी होता है। - E*TRADE: यह भी stockers के शुरुआती दिनों मे उनके लिए सहायक साबित होता है।
यह अपनी online platforms के जरिये नःशुलक् brokerage सुविधाएं अपने निवेशकों
को देता है जिससे की लोग इसकी तरफ ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। - Charles Schwab: यह एक american multinational company है जो की स्टॉक
ब्रोकरस मे भी deal करती है। यह कंपनी पूरे वर्ल्ड मे स्टॉक broker के लिए जानी जाने
वाली एक संस्था है जो की टॉप trade stock brokers की लिस्ट मे शामिल होती है। - Ineractive Brokers: यह भी एक american multinational company है जो की
काफी ज्यादा सेफ और लाभकारी मान जाती है।
निष्कर्ष :
आज के आर्टिकल मे हमने जाना की स्टॉक ब्रोकर क्या होता है, इसके क्या फायदे हैं और दुनिया
भर मे पांच मशहूर और बेस्ट स्टॉक ब्रोकर कौनसे हैं।
अगर आप ऐसे विषयो के बारे मे और जानकारी चाहते हैं तो जुड़ जाईये www.capitalgyan.com
के साथ। हम ऐसे finance और stock market से जुड़े विषयो पर आर्टिकल लाते रहते हैं जो की
आपके लिए सहायक हो सकते हैं। आज का आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!
Mujhe Paise Invest Krna Tha. Magar Smjhe Nhi Aa Rha Tha, Ki Kha Invest Kru Magar Aap Ke Is Article Se Mujhe Kafi Jankari Mile… Kya App List Share Kar Skte Hai. Kuch Top Ke Share Ka !! Thank You For Sharing Information With Everyone !!
Thank you so much for sharing your reviews. Agar aap apne paise kaha invest karen is bare me Or janna chahte hain to humari website visit karen. Aapko kaafi helpful articles milenge in stocks or schemes se related jaha aap invest kar sakte hain for better profits. http://www.capitalgyan.com
Jrur Main Aapke Website Ko Phle Se He Bookmark Kar Liya Hai, Mujhe Aapke Website Ke Article Pdhne Me Kafi Accha Lgta Hai……Thanks