आप सभी को सलाम नमस्ते आदाब एक बार फिर हाज़िर हूँ मै आपका दोस्त और capitalgyan का एक सदस्य तो आज में आपके लिए फिर लेकर के आया हूँ एक बोहोत ही महत्वपूर्ण विषय आज हम इसी की चर्चा करेंगे तो आइए जानते है की क्या है आज का ये विषय What Is Influencer Marketing ? | हिंदी में जानिए ( 2022 – 2023 ), influencer marketing meaning, influencer marketing india, influencer marketing in hindi.
दोस्तों आज का ये विषय आपके लिए ही है आज हम बात करने जा रहे है What is Influencer Marketing जानते है क्या है influencer marketing पर क्या आपने आज से पहले इसके बारे में जानने की कोशिश की है।
पर आपको आज के इस विषय में बोर नहीं होना पड़ेगा हमेशा की तरह तो आइये बढ़ते है अपने विषय के ओर।
Influencer Marketing मतलब क्या?
दोस्तों Influencer Marketing एक प्रकार की Marketing होती है जिसमें एक व्यक्ति जो की Influencer है वह किसी Company का product अपनी audience को बेचता है अथवा खरीदने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि उस Influencer अर्थात उस व्यक्ति का नाम social media पर बना हुआ है इसलिए लोग उसकी बात मानते हैं तथा उसके कहने पर product को खरीदते हैं।
विस्तारपूर्वक कहु तो वो व्यक्ति जो आपको प्रभावित करता है प्रेरित करता है किसी काम को करने के लिए वही influencer है चाहे वो कोई अभिनेता हो या फिर कोई आम व्यक्ति जो की socialmedia के जरिये आपको प्रभावित करता है।
आपको एक छोटा सा उद्धरण देता हूँ मान लो की आपने youtube पर एक चैनल खोला हुआ है जो की बोहोत अच्छे खासे subscriber के साथ अच्छी लोकप्रियता हासिल कर चूका है ऐसे में कोई भी कंपनी आपसे अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाती है ताकि आप उसे ख़रीदे या डाउनलोड करे।
और आपकी बात मान भी लेते है आपके चाहने वाले तो यही है इन्फ्लुएंसर।
Influencer कौन होते है बताइये?
दोस्तों अपने ये नाम कही बार सुना होगा पर आपके मन में एक प्रश्न हमेशा आता होगा की यार ये इन्फ्लुएंसर कौन होते है तो मै आपको बता दू की जो व्यक्ति आपको किसी भी जारिये से आपको किसी काम के लिए प्रभावित करते है वही है influencer उद्धरण देते है आपको।
जैसे की अपने एक बोहोत ही बड़ा नाम सुना होगा sonu sharma ये नाम आप सभी जानते है ये एक कमाल के मोटिवेशनल स्पीकर entrprenure है और आज लाखो लोग इनसे प्रभावित है।
अगर आपको जानना है की Enterprenureship क्या है तो आप इसे पढ़े और जाने की क्या है enterprenureship तो बढ़ते है आपने विषय की ओर।
Influencer का भविष्या क्या है?
दोस्तों वैसे तो किसी भी कार्य का भविष्य तय करने वाले हम कोई नहीं होते पर जहा तक बात करे इस बारे में तो मै आपको बता दू की जब से कोरोना जैसी महामारी विश्व में आई तो सब कुछ थम सा गया था
पर उस बिच में काफी चीज़े उभर कर आई social media के माध्यम से जैसे इस की chingari Roposo taka tak,Moj ऐसे कई तरह के और भी साधन जो मनोरंजन के साथ साथ कमाई के मार्ग खोलता है।
और जैसा की मै आपको कह रहा था न सिर्फ ये मनोरंजक App अटवा ऐसे कई और ही साधन है जो आपको एक मक़ाम दे सकते है पर हमेशा याद रखिये की किसी भी काम का भविष्या उसके चलन पर निर्भर करता है।
परन्तु ये उस काम से जुड़े हुए सभी की जिम्मेदारी है की उसमे कुछ न कुछ बदलाव करते रहे ताकि वो कार्य जो आप कर रहे है वो अपना भविष्य बना सके ताकि वो अपनी एक अलग जगह बना सके ताकि कोई उसे भुला ना सके।
Influencer के कितने प्रकार है?
दोस्तों जब भी आपको किसी चीज़ को जानने की इच्छा होती है तब आप को ये भी जानने की इच्छा होती है की इसके कितने प्रकार है तो आइए जानते है इसके बारे में की क्या है इसके प्रकार।
- Celebrities. जिन लोगो के पास लाखो करोड़ो Followers होते हैं, उन्हें Social Media में celebrities कहा जाता है।
- Micro Influencers. Micro Influencers उन्हें कहा जाता है जिनके पास 1K यानि 1 हजार से 100K यानि 1 लाख तक followers होते हैं।
- Employees
- Brand Fan
चलिए विस्तृत रूप से जानते है इन सभी के बारे में।
(Celebrities)
दोस्तों जैसा की आप सभी को मैंने पहले ही बताया था की जब भी कोई सुप्रसिद्ध व्यक्ति किसी चीज़ का प्रचार प्रसार करता है तो उसके चाहने वाले सभी उसके द्वारा किये गए प्रचार को देखते है और इस्तेमाल करते है।
और सही माएने में ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति से प्रचार करवाने वाले संस्थानों को अधिक लाभ होता है अब आपको मै इसका उद्धरण भी दू तो हास्य होगा आपने कितने ही अभिनेता आज कल कई तरह के विज्ञापन से आपसभी को प्रभावित करते है।
और ना सिर्फ वो विज्ञापन के द्वारा आपको प्रभावित करते है अथवा वो आपको उनके socialmedia के द्वारा भी प्रभावित करते है।
(Micro Influencer)
जैसा की आप नाम से ही जान चुके है दोस्तों ये उन सभी के लिए है जो भी सोशल मीडिया को इस्तेमाल करते है जिनके followers 1k से 1lakh तक फॉलोवर होते है उन्हें भी कई तरह के प्रमोशन करने के मोके मिलते है जिनसे उन्हें पैसे मिलते है।
यही कारन है की इन्हे Micro Influencer कहा जाता है।
(Employees)
दोस्तों एक कर्मचारी ही है जिसे कंपनी के बारे में सब कुछ पता होता है और ये कहा जाये तो गलत नहीं होगा की जब कर्मचारी पुरना हो जाता है तो मालिक से ज्यादा कर्मचारी को पता होता है काम के बारे में।
और सही मायने में कहा जाये तो एक कर्मचारी ही है जो कम्पनी को आगे ले जाता है और बाकि सभी को भी प्रभावित करता है जिससे वो अपनी कंपनी को आगे ले जाता है इसमें सबसे बड़ा योगदान आज कल socialmedia का है जिसके कारन उद्योगिक प्रचार परसार आसन होगया है।
(Brand Fans)
ये लोग असल में किसी भी कंपनी के ग्राहक नहीं होते हैं, Brand Fans किसी कंपनी को socialmedia में share करते है और उनके साथ Enagaged रहते है क्योंकि ये लोग कंपनी के vision, marketing, और products को काफी पसंद करते हैं।
हो सकता है की Brand Fans उस कंपनी के Products को खरीदने में capable नहीं है या फिर वो किसी दुसरे industry में है, लेकिन ये लोग उस कंपनी के काम की प्रशंसा करते है।
और socialmedia के जरिये इनकी प्रशंशा करते है।
(निष्कर्ष)
दोस्त आशा करता हूँ की आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा और आप इससे कुछ नया सिख पाए होंगे दोस्तों ऐसे ही और भी amazing ब्लोग्स को पढ़ते रहने के लिए capitalgyn को फॉलो कर लो ताकि हम आप तक पहुंच सके और आप तक और भी नए और रोचक विषय ला सके और कमेंट कर के बताए की आपको ये विषय कैसा लगा तब तक के लिए आप सभी अपना ख्याल रखिये धन्यवाद।