Mutual Fund क्या है और इसके फायदे ?

0
Rate this post

Hi Friends तो कैसे हैं आप सब | ऊम्मीद है आप सब ठीक होंगे | आज का संसार ऑनलाइन बिज़नेस की और काफी  तेजी से बढ़ रहा है | ऑनलाइन बिज़नेस लोगों मैं तेजी से फ़ैल रहा है | उसी में से एक है Mutual fund

तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है Mutual fund के बारे में। 

2017 से लोगों मैं Mutual fund मै लोगो की रूचि बढ़ी है | यह क्या होता है ? म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है ? म्यूच्यूअल फण्ड मैं हम निवेश [invest] क्यों करें?, इन सब के बारे में बात करेंगे।

इसमें निवेश करने के तरीके और म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम के बारे में जानेंगे। म्यूच्यूअल फण्ड मैं कई स्कीम होती हैं 

Mutual fund Stock Market का दूसरा रूप है Stock Market में हम अपने पैसों को खुद इन्वेस्ट करते हैं परन्तु Mutual Fund मैं हम खुद न करके हमरे पैसों को स्टॉक मार्किट के एक्सपर्ट करते है जिस से हमारे इन्वेस्टमेंट के लाभ मिलने की सम्भावना अधिक होती है | 

इसमें लोगों के पैसों को collect कर के रखते हैं और फिर उन  पैसे को अच्छी कंपनियों  में इन्वेस्ट करते हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके | 

Mutual fund क्या होता है [What is Mutual fund ?]

यह एक स्टॉक मार्किट का पार्ट है | 

जिस में खुद स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट न करके फण्ड मैनेजर के द्वारा करते हैं जो स्टॉक मार्किट के एक्सपर्ट होते हैं 

यह एक प्रकार का इन्वेस्ट करने का बाजार [ मार्केट ] है और यह एक Capital भी है। जिसमें लोग अपना पैसा  इन्वेस्ट करते है और पैसा कमाने के अवसर का लाभ उठाते है।  म्यूच्यूअल फण्ड के  पैसों को इकट्ठा कर लिया जाता है और

उस पैसे को बड़ी से बड़ी कंपनी मैं इन्वेस्ट करते है और कंपनी के पास कुछ समय के लिए कंपनी मैं  इन्वेस्ट करने के लिए पैसे मिल जाता है | Company पैसे को प्रोडक्शन मैं लगते हैं | और कंपनी को लाभ होता है और उस के बदलें मैं हमें कंपनी indericately लाभ प्रदान करती है। 

Mutual fund कैसे काम करता है [ How Does the Mutual Fund work ? ]

जो लोग इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं उन्हें इन्वेस्ट करने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है 

म्यूच्यूअल फण्ड मई कई लोगों के पैसों को इकट्ठा  कर लिया जाता है और फण्ड मैनेजर द्वारा अच्छी से अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट कर के हमें लाभ दिलाते हैं 

म्यूच्यूअल फण्ड के कई सारे एरिया होते हैं जिन हम अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकतें है 

Type of Mutual Fund

Equity Mutual Fund [ इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड ]

Equity Mutual fund मैं लोगों के जमा किए गए पैसों को स्टॉक Market में  इन्वेस्ट किया जाता है जो लोग चाहतें हैं की उन का पैसा अच्छी कंपनियों के शेयर्स में इन्वेस्ट हो तो आप म्यूच्यूअल फण्ड के इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के एरिया मई इन्वेस्ट कर सकते हैं 

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड मैं काफी लोग इन्वेस्ट करते हैं | इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड मैं  शेयर्स के खरीदने और बेचने का काम Fund मैनेजर करता है | 

Debt Mutual Fund [ डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड ] 

Debt Mutual Fund मैं लोगों के जमा किये गए पैसों को Goverment के बांड्स मैं इन्वेस्ट किया जाता है | जो लोग चाहतें हैं कि उन का पैसा सरकार के काम आये और हमें भी लाभ हो तो वो लोग आपके पास डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं | डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड मई लाभ मिलने का पूरी -पूरी सम्भावना होती है| 

Debt Mutual Fund मैं  गवर्नमेंट के बांड्स खरीदने और बेचने का काम फंड मैनेजर ही करता है | Fund मैनेजर अपने अनुभव के अनुसार अच्छे समय पैर इन्वेस्ट करता है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है | डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड मैं इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड से काम लाभ मिलता है परन्तु डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड मैं इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड से काम रिस्क होता है  | 

Hybrid Mutual fund [ हाइब्रिड Mutual Fund ]

जो लोग चाहते हैं की उनका पैसा Share Market और गवर्नमेंट के बांड्स दोनों में इन्वेस्ट किया जाये तो उन के लिए हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड अच्छा माना  जाता है | 

हाइब्रिड Mutual Fund मैं लोगों का जमा किया हुआ पैसा को शेयर मार्किट और गवर्नमेंट के बांड्स दोनों में ही इन्वेस्ट करा जाता है | 

हाइब्रिड Mutual Fund मैं  शेयर्स और गवर्नमेंट के Bond खरीदने और बेचने का काम Fund मैनेजर ही करता है | Fund मैनेजर सही समय पर सही एरिया में इन्वेस्ट करता है और लोगों को लाभ मिलता है | 

म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना कैसे शुरू करें [How to start investing in Mutual Fund ]

इसमें इन्वेस्ट करने के लिए हमें किसी भी Skill की जरुरत नहीं होती है | म्यूच्यूअल फण्ड  मैं छात्र  Businessman , अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकता है यहाँ तक हमारे घरों की Housewife भी अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं म्यूच्यूअल फण्ड मैं इन्वेस्टिंग ऑनलाइन ही किया जाता है तो हमें सबसे पहले क्या करना चाहिए आइये उनके बारे में चर्चा करते हैं | 

Platform चुनें 

Mutual Fund Start करने के लिए सब से पहले हमें किसी प्लेटफार्म  को चुनने पड़ेगा ऐसे बहोत से प्लेटफार्म हमें मिल जायेंगे जिस मैं हम अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकतें हैं | मैंने आप के लिए कुछ टॉप प्लेटफॉर्म्स के नाम निकले हैं जो इस प्रकार हैं | 

GROW APP

PAY IN MONEY 

ETMONEY 

KUVERA 

ZERODHA COIN 

MY WAY 

MY CAMS 

किसी एक एप्लीकेशन को चुने 

Application ID Generate करें 

इसको Start करने के लिए आप को ऊपर दिए गए प्लेटफार्म से किसी एक Platform को चुनना होगा और उस एप्लीकेशन में नया अकाउंट क्रिएट करना होगा जहाँ पर आप से कुछ जरूरी जानकारियां पूछी जाती हैं जो इस प्रकार हैं –

Download Application

NAME 

EMAIL Address 

Mobile Number 

Pan Card Details 

Aadhar Details 

Upload all documents

प्रोसेस पूरा होने के बाद आप उस मई से अपने अनुसार कोई एक म्यूच्यूअल फ़ूड मई अपना पैसा इन्वेस्ट करें और अपने इन्वेस्टमेंट का लाभ लें | 

म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे [ Benefits of Mutual Fund ]

इसमें इन्वेस्ट करने के लिए हमें किसी भी जरुरी Skill की जरुरत नहीं होती इसे कोई भी यानी छात्र Businessman ,housewife कोई भी कर सकता है | 

स्टॉक मार्किट तरह नहीं सारा दिन लगे रहना पडता है Mutual Fund मैं म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट करने के बाद सारा काम Fund मैनेजर करता है 

इन्वेस्टर को टेंसन लेने की जरुरत नहीं होती है की स्टॉक मार्किट शेयर के रेट बढ़ रहें हैं और घट रहें हैं 

इसमें बिना किसी रिस्क के अपनी इन्वेस्टमेंट का लाभ उठा सकते हैं  

Mutual Fund में हमारे पास कई सारी स्कीम उपलब्ध हैं | जिसमें अपने पैसे कप इन्वेस्ट कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं |  

Mutual Fund मैं हम कम से कम पैसे को Investment कर सकते हैं | हमें म्यूच्यूअल फण्ड मैं काम से काम RS 99 से लेकर लाखों रुपयों को इन्वेस्ट कर सकते हैं 

Network Marketing क्या है ? और इसे शुरू कैसे करें एंव इसके फायदे व नुकसान ?

Franchise बिजनेस क्या है ?| Franchise in Hindi]

Company क्या है और कंपनी की विशेषताएं ? एवं कंपनी के प्रकार

Direct Selling kya hai ? और 2022 में इसका भविष्य ?

Mutual fund की कमियां [ Drawbacks of Mutual Fund ]

इसका इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड रिस्क होता है कई बार स्टॉक मार्किट मैं Share के रेट में गिरावट आने पैर Share बेच देने से नुकसान हो सकता है 

इसके डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड मैं कई बार गवर्नमेंट बांड्स तो हमें बीच देती है परन्तु वो बहुत समय बाद हम से बांड खरीदती है जिन लोगों का पैसा इन्वेस्ट तो हो जाता है परन्तु कुछ लाभ नहीं होता है | 

हाइब्रिड मई इन दोनों के मुक़ाबकले काम नुकसान दायक है परन्तु जायदा नहीं क्यूंकि इस स्कीम मई दोनों तरह इक्विटी Mutual Fund और डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड  मिल जातें हैं | 

ऐसा नहीं है की Mutual Fund एक बेकार इन्वेस्टमेंट स्रोत है स्टॉक मार्किट मैं बिना अनुभव के इन्वेस्ट करने से अच्छा है की हम म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें | 

कौन की Mutual Fund मैं हमारे पैसे को फण्ड मैनेजर इन्वेस्ट करता है स्टॉक मार्किट मैं जिस से हमें लाभ मिल ने की सम्भावना बढ़ जाती है कौन की फण्ड मैनेजर स्टॉक मार्किट के एक्सपर्ट होतें हैं | 

Conclusion [ निष्कर्ष ]

तो Friend’s इस आर्टिकल से हमें यह पता चलता है कि म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है ?

 इसे कैसे काम करता है ?

इसम हम कैसे इन्वेस्ट करें ? 

Mutual Fund के फायदे ?

Mutual Fund की कमियां ? 

Mutual Fund एक बेहतरीन शेयर मार्किट मैं अपना पैसे को इन्वेस्ट करने का प्लेटफार्म औसर है  इस इन्वेस्टमेंट से हमारी इनकम मैं बढ़ोतरी होगी और इसे कोई भी कर सकता है और अपनी इनकम को बढ़ा सकता है तो मित्रों इस सुनहरे से मौके का लाभ उठायें | 

Dividend meaning in Hindi लाभांश क्या है?

Affiliate marketing

Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

Bank क्या है और इसके कार्य एंव उद्देश्य

FAQ‘S

[1]  क्या MUTUAL Fund में इन्वेस्ट करना सही है ? 

Mutual Fund में इन्वेस्ट करना बहुत अच्छा है उस के लिए जिस को स्टॉक मार्किट की जानकारी न हो और वो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता है | 

[2] क्या Mutual Fund के लिए किस स्किल की जरुरत होती है ?

 इसमें इन्वेस्ट करने के लिए किसी भी स्किल की जरूरत नहीं होती है | 

[3] Mutual fund की किस स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहिए ? 

म्यूच्यूअल फण्ड के हमें सभी स्कीम मैं इन्वेस्ट करना चाहिए पर हम हमेशा फंड मैनेजर से हमें हमारे म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा खरीदना है उसकी सलाह लेती रहनी चाहिए और हम हमारे इन्वेस्टमेंट पर ध्यान रखना चाहिए  

[4]  Mutual Fund से क्या फायदा है?

म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स (Schemes) में निवेश करने के कई फायदे हैं. इसमें एकमुश्त के अलावा SIP यानी बैंक आरडी की तरह मंथली निवेश की सुविधा मिलती है. 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड के जरिए लॉन्‍ग टर्म में आसानी से बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.