लोन कैसे ले? (How to take a loan?) 

0
Rate this post

दोस्तो यह तो हम सब ही जानते हैं की भारत मे रहने वाले लोगो की अधिकतर संख्या मध्य वर्ग यानी की middle class से है। यहाँ अधिकतर लोगों की रोज़ की जरूरते तो पूरी हो जाती हैं पर जब बात आती हैं उनकी ख्वाइशों की तो काफियों को अपने मन को मानना पड़ जाता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं की आप अपनी सारी ख्वाइशें, सभी सपने पूरे कर सकते हैं वोह भी बड़ी आसानी से। अब बैंक, कमेटी या कोई भी वित्त संस्था (financial institution) हर किसी व्यक्ति को बड़ी आसानी से केवल कुछ ही शर्तो पर लोन यानी की उधार दे रही हैं

और इनमे से कई तो ऐसी भी हैं जिन्हे लोन देने के लिए किसी भी प्रकार की व्यस्तु या काग्जाद गिरवी रखने की कोई मांग नही है। आप अपने किसी भी justified paper या सरकारी फॉर्म के जरिये लोन के लिए apply करने के साथ साथ ही आराम से पूरे 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

तो आईये जानते हैं की लोन क्या है और लोन हम कैसे आसानी से ले सकते हैं। अगर आप ऐसे और विषयो पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारी site www.capitalgyan.com को visit करके वहाँ से पढ़ सकते हैं। तो आईये जानते हैं की हम लोन कैसे ले सकते हैं। 

लोन क्या है? (What is loan?) 

लोन की एक आसान सी परिभाषा है- किसी भी व्यक्ति, संस्था, बैंक, इत्यादि से लिए गए पैसे जिन्हे हमे थोड़ा थोड़ा करके एक तय ब्याज दर पर एक तय समय अंतराल के बीच लौटना होता है।

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की भारत मे रहने वाले एक आम आदमी की जिंदगी का सबसे बड़ा संघर्ष है उसकी कमाई और उसकी ख्वाइशें। एक तरफ उसकी वोह कमाई, जिससे सिर्फ उसकी जरूरते पूरी होती हैं और दूसरी तरफ उसकी ख्वाइशें जिन्हे पूरा करने के लिए कमाई कभी पूरी नही होती।

ऐसे मे भला एक आम आदमी क्या करे? इसलिए आजकल अधिकतर लोग अपनी काफी बड़ी बड़ी इच्छाओं जैसे की घर, गाड़ी, ज़मीन, प्रोपर्टी, इत्यादि खरीदने के लिए लोन का सहारा लेते हैं। कई बार लोगो पर अचानक पैसों से संबंधित कोई भारी निजी परेशानी आ जाती है

तो लोग लोन यानी की कर्ज लेकर ही उन कठिनाइयों का सामना करते हैं। एक बार यह लोन लेने के बाद, व्यक्ति उसकी भरपाई ब्याज सहित हर महीने अपनी कमाई से बड़ी आसानी से कर सकता है। इस प्रकार उसकी जरूरतों के साथ उसकी ख्वाइशें भी पूरी होती हैं। लोन लेना काफी आसान प्रक्रिया है।

आप home loan, car loan, personal loan, इत्यादि तरह के लोन मे से अपनी जरूरतों के अनुसार कोई सा भी लोन ले सकते हैं। हो सकता है की सुनने मे यह आपको काफी मुश्किल लग रहा हो पर यकीन मानिये लोन लेना आज के समय मे काफी common और आसान चीज है। तो आईये जानते हैं की हम लोन कैसे ले सकते है: 

लोन कैसे ले? (How to take a loan?) 

Bank Loan (बैंक से कर्ज) : 

लोन लेने का एक काफी आसान और जाना माना सहारा है बैंक। ऐसा इस्लीये क्योंकि लोग बैंको पर और खास तौर से सरकारी बैंको पर काफी भरोसा करते हैं। अपनी कमाई से लेकर कर्ज तक, सारी transactions बैंक द्वारा ही करना चाहते हैं। बैंक आपको अन्य वित्त संस्थाओं के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन दे देता है। 

किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले बैंक यह भली भाँति निश्चित करता है की वह व्यक्ति बैंक द्वारा लिया गया कर्ज वापिस चुकाने मे समर्थ हो पायेगा या नही। और दूसरी बात जो की बैंक कर्ज देने से पहले व्यक्ति को साफ साफ समझा देता है की उनके कर्ज के क्या नियम हैं

और कर्ज की राशि कितने दर ब्याज के साथ और का तक चुकानी है। लोन ले रहे व्यक्ति की प्रोपर्टी और उसके द्वारा own किये गए fixed assets को बैंक अच्छे से जाँचता व परखता है , उनकी क्या वैल्यू है और यदि व्यक्ति तय समय अंतराल के भीतर ब्याज सहित अपना लोन (उधार) नही चुका पाता है तो उसकी प्रोपर्टी बैंक द्वारा जब्त कर ली जाती है।

वही देखा जाए तो अगर इस तय अवधि के बीच ही व्यक्ति के पास पैसे आजाये या वो अपना कर्ज भरना चाहे तो एक साथ सारे पैसे भी भार सकता है। 

बैंक मे लोन के लिए जाने पर आपको काफी तरह के सवाल किये जाते हैं जिनमे से सबसे पहला और जरूरी सवाल यही होता है की आपको कि तरह का लोन चाहिए। क्योंकि बैंक के पास कई तरह के लोन होते हैं।

जैसे की Property loan, home loan, car loan, education loan, इत्यादि। आप अपनी जरूरतों के अनुसार ही लोन लेते हैं और बैंक भी हर किसी व्यक्ति को उसकी मांग के अनुसार लोन यानी कर्ज देता है। लोन लेना का वैसे तो सबसे सरल और प्रचिलित रास्ता बैंक ही है परंतु इसके अलावा भी लोग अन्य कई जरियो से लोन लेते हैं और आप भी ले सकते हैं। 

Committee Loan (कमेटी से कर्ज) : 

हो सकता है की आपमे से कई लोगो ने इसके बारे मे सुना हो या आप भी ऐसे ही लोन लेते हों। यह पूरे भारतवर्ष मे आज करोड़ो लोगों की आस बन गया है। लोग कमेटी से लोन इसलिए उठाते हैं क्योंकि यह एक आसान, बिना काग्जादी और बिना किसी प्रूफ या वस्तु को गिरवी रखे आसानी से कर्ज दे देता है।

इसमे एक मौहाले या परिवार के कुछ लोग जो एक दूसरे को भली भाँति जानते हों, एक कमेटी त्यार करते हैं जिसका मुद्दा होता है जरूरत के समय पर एक दूसरे को आर्थिक सहायता करना।

इसमे आपको अगर कभी पैसों की जरूरत पड़े तो आप कमेटी से पैसों की मांग कर सकते हैं। कमेटी आपको बिना किसी सवाल के तुरंत पैसे दे देती है जो की आप बाद मे आराम से चुका भी सकते हैं। 

Financial Agency Loan (वित्त संस्था से कर्ज) :

इन दोनो ही तरीको के अलावा आप चाहे तो किसी भी finance agency यानी की वित्त संस्था से भी लोन की डिमांड कर सकते हैं। यह भी किसी अन्य बैंक की ही तरह आपकी जानकारी लेकर फिर आपको कुछ तय शर्तो के अनुसार लोन देती है। 

निष्कर्ष: 

इस अर्टिकल मे हमने यह जाना की लोन क्या होता है और हम कैसे बड़ी आसानी से अपनी सभी ख्वाइशों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा ले सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो ऐसी और जानकारी के लिए subscribe करें www.capitalgyan.com । 

धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.