जानिए क्या है PPF Fund | What is Public Provident Fund In Hindi

0
Rate this post

नमस्कार दोस्तो, तो दोस्तों आज हम जानेंगे What is PPF Fund In Hindi,Details of public provident fund, withdrawal from public provident fund,public provident fund post office interest rate, Ppf की फुल फॉर्म है ‘public provident fund’। यह भी अन्य प्रकार के बैंक अकाउंट की ही तरह एक अकाउंट है जिसमे की आप थोड़े थोड़े करके पैसे जमा कर सकते हैं और इसकी अवधि पूरी होने पर यह आपको सारे पैसे ब्याज सहित एक साथ पाने का अवसर देता है।

आप यह खाते मे हर साल एक अधिकतम राशि जो की इनके द्वारा निरधारित की गयी है, जितने पैसे जमा कर सकते हैं और इस ही राशि पर आपको वार्षिक ब्याज मिलता है।

आपको यह बता दें, की काफी तरह के बैंक एकाउंट्स में से यह इकलौता ऐसा अकाउंट है जो की सबसे ज्यादा और बराबर ब्याज हर किसी को देता है।

तो आईये हम डिटेल मे जानते हैं की public provident fund अकाउंट के फायदे, इसमे खाता खुलवाने की न्युन्तम आयु, इसके terms and conditions और अन्य कई इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। 

PPF Account खोलने के फायदे?

public provident fund
  1. public provident fund account खोलने से मुख्य रूप से यह लाभ देखने को मिलता है की आप इसमे अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय पैसे जमा कर सकते हैं। फिर चाहे वोह सारे एक साथ हों या फिर अलग अलग भागो मे थोड़े थोड़े करके। आपको केवल न्युन्तम् निर्धारित राशि जितने पैसे इस खाते मे एक साल के अंतग्रत डालने होते हैं। 
  2. क्योंकि यह एक लंबी अवधि तक आपकी राशि को अपने पास रखता है इसलिए आपको public provident fund अकाउंट के रद्द होने के समय पर एक साथ काफी सारा पैसा मिल जाता है। 
  3. इस अकाउंट पर बाकी एकाउंट्स के मुकाबले अधिक रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलता है। 
  4. यह अकाउंट किसी भी उमर, लिंग व क्षेत्र  के लोग खुलवा सकते हैं। 
  5. वार्षिक तौर पर जमा की जाने वाली न्युन्तम् राशि जो की जमा करनी अनिवार्य होती ही, बेहद कम है जिसको हर कोई साल के अंदर बड़ी आसानी से जमा कर सकता है, तो अकाउंट की अवधि पूरी होने से पहले उसका inactive होना बहुत कम देखने को मिलता है। 
  6. यदि किसी का अकाउंट inactive हो भी जाए तो वो जितने साल से अकाउंट inactive है उन सालों की न्युन्तम् राशि अकाउंट मे डलवाकर अकाउंट एक्टिव करवा सकता है। इसमे रोचक बात ये है की आपको उन सभी सालों की राशि पर भी ब्याज मिल जायेगा जो पहले नही जमा की गयी थी, जो बाकी तरह के एकाउंट्स मे देखने को नही मिलता है। 
  7. इस बैंक अकाउंट मे खाता खुलवाने के बाद आपको जो इंटरेस्ट मिलता है वो कंपाउंड फॉर्म मे मिलता है यानी की हर साल आपको इंटरेस्ट आपकी अकाउंट मे जो राशि उस साल के पैसे जमा करने के बाद होगी उसपर दिया जायेगा न की केवल उस राशि पर जो आप उस साल जमा करेंगे। 
  8. यह अकाउंट पूरी तरह से सेफ है और यदि कोई इमर्जेंसी हो तो आप request कर या appeal डालकर अपने पैसे बड़ी आसानी से ब्याज सहित अकाउंट मैचयूर होने से पहले ही निकाल सकते हैं। 

कौन खोल सकता है PPF Account ? (Eligibility for opening PPF Account) 

Ppf अकाउंट की खास बात यह है जो की लोगो को इसको खोलने को प्रेरित करती है: इसको खोलने के लिए किसी प्रकार की कोई उम्र बाधा नही है।

किसी भी उम्र के लोग, चाहे बच्चे हों या फिर बड़े, स्त्री हो या फिर पुरुष, कमाउ हो या फिर बेरोज़गार, हर कोई public provident fund अकाउंट खूलवा सकता है। 

हालाँकि, कुछ ऐसे नियम हैं जो कुछ विचित्र तरह के समूह को यह खाता खोलने से रोकते हैं। जो लोग ppf अकाउंट नही खुलवा सकते वोह हैं:

NRI (Non-resident Indian) यानी की वह लोग जो भारत के नागरिक नही हैं ppf ke अंदर खाता नही खुलवा सकते हैं। 

PPF अकाउंट: न्युन्तम् और अधिकतम निवेश 

Ppf अकाउंट खुलवाने के साथ साथ, आप RBI द्वारा निर्धारित कुछ नियमो का पालन करने को भी बाध्य हो जाते हैं।

इनमे से सबसे पहले आप इस बात का पालन करने को बाध्य हो जाते हैं की public provident fund अकाउंट मे आखिर डालें तो कितना? इसके लिए RBI द्वारा ppf अकाउंट मे जमा करने वाली राशि की न्युन्तम् और अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी गयी है। 

Ppf अकाउंट होल्डर को अपने अकाउंट मे साल भर मे कम से कम 500 रुपये जमा करने होते हैं, जिससे की उनका अकाउंट एक्टिव रहे।

यदि कोई व्यक्ति चाहे तो इससे ज्यादा राशि भी  जमा कर सकता है जिसकी सीमा है डेढ़ लाख रुपये (₹150000/-)। कोई भी व्यक्ति अपने public provident fund अकाउंट मे इससे ज़ादव राशि जमा नही कर सकता। 

क्या एक ही परिवार के अलग अलग सदस्य खोल सकते हैं PPF Account? 

एक ही परिवार के अलग अलग सदस्यों के public provident fund अकाउंट खोलने पर किसी प्रकार की कोई रोक नही है। आप चाहे तो अपना, अपनी बीवी, बच्चो, माता, पिता, किसी का भी खाता खुलवा सकते हैं।

लेकिन यहाँ ये बात गौर करने वाली है की आप ऐसा करके अपने जमा करने की अधिकतम राशि को बढ़ा नही सकते हैं। बैंक, कोई भी खाता खोलते समय आपसे आपके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करता है,

इसलिए बैंक को पता होता है की आप भले ही अपने नाम से खाता खुलवाये, अपनी बीवी के नाम से या फिर बच्चो या माता पिता के नाम से परंतु आपके घर मे कमाते केवल आप अकेले ही हैं,

तो आप अपने ही पैसों को अपने, अपनी बीवी, बच्चो या माता पिता के नाम से अलग अलग खाते बनवाकर जमा नही कर सकते।

तो सारे खातों के पैसे मिलाकर आपको ब्याज दिया जायेगा और आप सभी खातों में एक साथ केवल डेढ़ लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं इससे ज्यादा नही।

यदि आपके घर मे कोई और भी कमाता है तो आप बेशक उसके नाम से अलग से यह खाता खुलवा सकते हैं। 

पी.पी.एफ. फंड मेचुरिटी अवधि (maturity time) 

Ppf fund की maturity अवधि 15 साल की होती है। 15 साल पूरे होने पर आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है और आपको आपकी सारी जमा पूंजी एक साथ मिल जाती है। 

निष्कर्ष

यह आर्टिकल पढ़ने के बाद हमने यह जना कीpublic provident fund क्या है और यह किस प्रकार से आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

यदि आप भी एक नॉर्मल मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते हैं और अपने पैसों को सही जगह निवेश करने के बारे मे सो रहे हैं तो आपके लिए ppf fund अवश्य की लाभकारी साबित हो सकता है,

तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और public provident fund मे निवेश करें। 

धन्यवाद। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.