Payment Gateway क्या है? | करिये सबसे भरोसेमंद transactions- कहीं भी कभी भी!

0
Rate this post

नमस्कार दोस्तो। आज के समय मे जैसा की हम सभी जानते हैं की online payment payment gateway करने का ट्रेंड कितना ज्यादा चल गया है। फिर चाहे वो आम आदमी की रोज मरार की जरूरतों को पूराकरना हो या किसी बड़े business की financial transactions, सभी चीज़े अब इंटरनेट द्वाराआसानी से हो जाती हैं।

तो यह जरूरी हो गया है की हम यह निश्चित करें की हमारे द्वारा की गयीपैमेंट सही इंसान तक पहुची की नही या हम अंजान मे किसी प्रकार का fraud तो नही कर रहे या किसी के द्वारा धोका तो नही खा रहे।

इसलिए आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे साधन कीजो आपके व्यापार मे हो रही सभी transactions को आसान बना देगा और आपको पैमेंट औरट्रांसफर करने मे सहायता भी करेगा। यह अन्य किसी पैमेंटे अप्लिकेशन की तरह ही कार्य करताहै और आपके द्वारा की गयी transactions को आसान बनाता है।

आप इसके जरिये किसी कोभी पैमेंट करते वक़्त भरोसा रख सकते हैं और सामने वाले के बारे मे गहराई से जा भी सकते हैं। आईये जानते हैं की यह क्या है, कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं।इससे पहले अगर आपने www.capitalgyaan.com को subscribe नही किया है तो आप करसकते हैं।

हम business, finance और stock market जैसे ट्रेंडिंग मुद्दों पर आर्टिकल पब्लिश कर आपकी जानकारी को पूरा करते हैं।

What is a payment gateway? (पैमेंट गेटवे क्या है?) payment gateway in hindi।

Payment Gateway एक प्रकार की online platform या application है जो की लोगो को safely payment और transfer/receive जैसे कामो मे सहायता करती है। यह दो लोगो के बीचकाम करती है और यह निश्चित करती है की पैमेंट और रीसीव कर रहे दोनो पक्षों के बीच कोईढोकाधड़ी या फ्राड तो नही हो रहा।

साथ ही यह दोनो पक्षों की पहले की। Transactions historyनिकाल कर यह चेक करता है की दोनो पक्ष सही हैं की नही या कोई धोके की आशंका तो नहीहै। यह ग्राहक की सारी डिटेल्स और हिस्ट्री निकाल कर व्यापारी को देता है ताकि कोई धोके से वह बच सके।

यह गृहक् के एकाउंट से पैसे लेकर, व्यापारी के एकाउंट मे खुद उसको ट्रांसफेरकरता है ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न रहे और किसी को भी कोई नुक्सन ना सहनापड़े।

यह application उन लोगो के लिए सबसे बड़िया माना जाता है जो आये दिन कोई ना कोईtransactions करते ही रहते हैं ताकि उनके साथ कोई धोका ना हो जैसे को businessmen, दुकानदार, कोई व्यापारी, इत्यादि।

Payment Gateway के फायदे (Benefits of Payment Gateway)

  1. यह रोज होने वाली sales और व्यापार को monitor और control कर उसको आसान
    बनाता है।
  1. यह online payment को बेहद ही सरल और तेज़ बनाता है। Online termimal के जरिये
    यह काम और भी ज्यादा fast और easy हो जाता है।
  2. यह किसी भी computer device के जरिये अपनी रिपोर्ट एक्सपोर्ट या इंपोर्ट कर
    सकता है जिससे की व्यापारी उसको क्रॉस चैक करके सुनिश्चुट कर सकता है की
    उसका कार्य पूरी सावधानी के साथ हो रहा है।
  3. क्योंकि यह हर तरह के e- business पर काम करता है तो लोगो को बाहर से खरीदारी
    करने की या सामान ढूँढने की जरूरत नही पड़ती। उन्हे सब कुछ घर बैठे आसानी से ही
    मिल जाता है और payment gateway के जरिये वोह काफी आसानी से safe
    payments भी कर सकते हैं।
  4. यह दुनियाभर मे किसी भी हिस्से से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह platform
    globally काम करती है और लोगों के लिए खरीदारी को आसान बनाने मे सहायक
    होती है।
  5. इस platform के जरिये हमारा फोकस एक cashless economy से है। इसके जरिये
    बिना कोई cash इस्तेमाल किये लोग अपनी चाहत के अनुसार किसी भी online
    platform से खरीदारी कर सकते हैं।
  6. यह platform के जरिये आप आसानी से EMI पर या लोन लेकर भी सामान खरीद
    सकते हैं। जो लोगो के बीच काफी चर्चे का विषय बन चुकी है।

Payment Gateway कैसे काम करता है?(Working of Payment Gateway)

अब क्योंकि हम और आप यह जान चुके हैं की payment gateway क्या है और यह कि तरह से
लाभदायक है। यह जानना भी उतना ही जरूरी है की आखिर यह काम कैसे करता है। तो आईये
जान लेते हैं की payment gateway कैसे काम करता है:-


Step 1: जब आप अपना business सेटअप करें या online payments accept करें तो ध्यान
रहे की अपने एकाउंट को payment gateway के साथ लिंक करवा लें। इससे आपके सभी
payments or receives के transactions यह खुद संभाल लेगा।


Step 2 : अब जब भी आपके किसी customer को आपसे कुछ सामान खरीदना होगा तो वो
आपके payment gateway के जरिये ही payment करेगा। ऐसा करते वक़्त सबसे पहले उसके
debit या credit कार्ड की सारी जरूरी डिटेल्स ले ली जायेगी और इन्हें payment gateway के
पास भेजा जायेगा जो की एक safe प्रक्रिया है जिसमे कोई third party involve नही होगी और
customer का बैंक इसको कंट्रोल करेगा।

Step 3 : इसके बाद payment gateway कस्टोमर के कार्ड को verify करेगा और उसकी
डिटेल्स अच्छे से चैक करेगा। वो यह निश्चित करेगा की सामने वाला customer कोई fraud तो
नही है और साथ ही उनके कार्ड मे पैमेंट करने के लिए प्रयाप्त पैसा है की नही यह भी देखेगा।


Step 4 : सभी चीज़े अच्छे से देख लेने के बाद payment gateway ग्राहक के बैंक को payment
करने के लिए initiate करेगा। जिसके बाद बैंक directly व्यापारी के एकाउंट मे पैसे डाल देगा
जिसका notification व्यापारी को उसके फोन नंबर पर मिल जायेगा।

निष्कर्ष :

तो आज के आर्टिकल मे हमने यह जाना की payment gateway क्या है और वोह किस तरीके
से काम करता है। यह आपकी सभी transactions को कैसे आसान बनाने के साथ साथ ही
आपको online हो रहे किसी भी प्रकार के fraud से भी बचाता है। अगर आपको यह जानकारी
अच्छी लगी हो तो कॉमेंट कर जरूर बताएं।
धन्यवाद!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.