Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? [2022]
Hello Dosto तो कैसे आप सब। आशा हैं कि आप सब अच्छे होंगे और स्वस्थ होंगे जैसा की हम सब अभी Online के दौर में आगे आ रहे हैं तो उसके साथ बहुत सारे ऑनलाइन भी business बढ़ रहे हैं। तो आज हम बात करेंगे की Affiliate Marketing kya hai, Affilite Marketing for amazon, Affiliate Marketing meaning in hindi ।
इसे शुरू कैसे करे और Affiliate Marketing का भविष्य क्या हैं। आज के ब्लॉग पोस्ट में इसी के बारे आज में आपको बताऊंगा।
आज के समय में business ऑनलाइन हो गया हैं। जिसके कारण सभी small business,MSME etc.अपना sales बढ़ा रहे हैं।
ऑनलाइन में सभी businessman का रुझान होने के कारण बिज़नेस में product सेल भी बढ़ाने का सोच रहे हैं।
और इसे काफी लोगो का ऑनलाइन में employment भी बढ़ गया हैं।
Online shoping trand 2022 में सब काफी बढ़ गया हैं।
जिसके कारण सभी वयापार ऑनलाइन में आ रही हैं जितनी बड़ी Online ecoomerce site,website,ये पूरी तरीके से अपना काम Online में ला चुके हैं।
अब बिज़नेस ऑनलाइन में इंटरनेट के मदद से हज़ारो,लाखो,कमा सकते हैं।
Personal ब्लॉगर,E-commerce साइट सब Affiliate बिज़नेस के तरफ बढ़ रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं।
जिनका काम ऑनलाइन के मदद से हो पा रहा हैं वो एफिलिएट मार्केटिगं के बारे में जरूर जानने का रूचि रखते होंगे,अथवा जिनको घर बैठे ऑनलाइन के मदद से पैसा कामना है उनके लिए बहुत अच्छा करियर ऑप्शन और पैसे कमाने का एक बहतर Option हो सकता हैं।
वैसे तो बहुत सारी online business के रास्ते खुल चुके हैं लेकिन सभी को इस article में कवर करना मुश्किल हैं।
तो आज में आपको जो सबसे ज्यादा ऑनलाइन फेमस और आसान business में से एक हैं,उसके बारे में बताऊंगा।
वह हैं Affiliate Marketing .सुनने में काफी नया सा लग रहा होगा लेकिन ये बहुत अच्छा तरीका है।
Affiliate Marketing क्या है (What Is Affiliate Marketing)
Affiliate Marketing एक Digital Marketing का part हैं।
जिसमे प्रोडक्ट को online sale या उसे Promote करके कुछ commission Earn करते हैं और ये अलग-अलग product में अलग-अलग commission मिलता हैं।
अगर आसान शब्दों में जानने की कोशिश करें तो यह एक ऐसा तरीका है जिसकी मदत से Commpany अपने Product को आसानी से सेल कर सकती है और क्योकि यह एक Affiliate Marketing है तो इसका Commission भी उन लोगो को मिलता है उस Product को Promote करता है यह पर promote करने का मतलब है उस product को दुसरो को रेफर करना वो भी Digital मोड़ में यानि की इंटरनेट की मदत से।
सबसे ज्यादा कमीशन Fashion,और cosmetic में मिलता हैं और सबसे कम commission Electronic में मिलता हैं।
Affiliate Marketing कैसे काम करती हैं ? ( How Does Affiliate Marketing Work ? )
जो लोग ऑनलाइन की दुनिया में पैर रख चूके हैं और वे Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो उन्हें इनके बारे में आवश्यक जानना जरुरी है।
जब कोई company या E-commerce website अपने product की sales को बढ़ाना चाहते है,तब उनको Afiliate Program की Need होती है।
Affiliate Marketing एक कमीशन Based business हैं जिसमे Blogger या Website Owner अपनी website में दूसरे Company द्वारा प्राप्त link या Banner को लगाना होता हैं।
Note:-Affiliate Marketing में अच्छा Commission Earn करने के लिए वेबसाइट में Traffic होना जरुरी हैं(minimum 5000 per day)
Note :- ऐसा नहीं की जिसके पास website या वह व्यक्ति एक Blogger है वही Affiliate Marketing केर सकता है इसको करने के लिए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन आपको यह भी जान लेना चाहिए की जिसके पास Website या वह एक ब्लॉगर है तो वह ज्यादा सेल ला सकता है।
Website में Visitor आते हैं और वो programme,जो आपने Run किया अपनी Website में उसे Visitor Click करते है फिर वे product की site में पहुंच जाते हैं,चुकी वो अगर उस website से product purchase karte हैं तो आपको कुछ % commission मिलता है।
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ( How to do Affiliate Marketing ?)
अगर आप एक student hai या जॉब की तलाश में है , Covid – 19 के कारण आपकी Job चली गयी, या आप Business करना चाहते है और या फिर आप एक Housewife है or कोई भी प्रोफेशन है इसे कोई भी कर सकता है यानी की इसमें कोई Required Skills की जरूरत नहीं है और इसको घर पे ही करा जा सकता है। तो चलिए जानते है की इससे कैसे शुरू करे।
(1) Company या Platform चुने
Affiliate Marketing को सुरु करने के लिए आपको सबसे पहले किसिस Company या किसी Platform को Select करना पढ़ेगा। ऐसी बहोत से कंपनी और प्लेटफार्म है जिस्मे आप अपनी Affiliate ID बना कर शुरू कर सकते है मैंने आपके लिए top Company Name निकले है जैसे :-
(2) एक Affiliate Account बनाए
Affiliate Marketing को शुरू करने के लिए आपको ऊपर दिए गए किसी भी एक Platform में या आप चाहें तो आप किसी में भी Platform join / Affiliate Account बना सकते है। और new account create करना होगा जहाँ पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की –
- Name
- Address
- Email Id
- Mobile Number
- Pan Card Detail
- Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे)
- Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जाएगी )
(3) एक NICHE ( Category ) चुने
Affiliate Account बनाने के बाद आपको PLATFORM के ऊपर कोई Niche चुनना होगा यानी की आपको कोई Category को आपको चुनना होगा।
जिसको आपको प्रमोट करना होगा जिसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
(4) Promote या Share करे
इसके बाद आपको उस लिंक को Promote करना होगा जिस भी प्रोडक्ट का लिंक आपने अपने एफिलिएट अकाउंट से निकला है।
इसको Promote करने के कई सारे तरीको से आप उस लिंक को प्रमोट कर सकते है जैसे :-
Affiliate Link को कैसे promote करे ?
इसको promote करने के कई सारे तरीके है जिससे आप उस लिंक को प्रमोट कर सकते है तो चलिए जानते है की आप लिंक को कोन कोन से तरीके प्रमोट कर सकते है।
(1) Product का review बनाए
जिस भी product को आप promote करना चाहते है उसका review आप बनाकर Youtube पर Upload कर सकते है। जिससे की आपको product को सेल करने में आसानी होगी।
और उसका Commission मिल सकेगा और आप एक दूसरी Income of Sources भी बना सकते है।
(2) Instagram page
आप instagram page बनाकर उस प्रोडक्ट की Photo और उसकी reels बनाकर आप अपने page में post केर सकते है।
और यह जरूर ध्यान रहे कि आप अपने प्रोडक्ट का Affiliate Link अपने Bio में जरूर डाले जिससे की आपको सेल आये।
(3) Facebook Group
सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है Facebook Group को join और Facebook Group को Create करके आप उसमे लोगो जोड़ केर उससे आसानी से Affiliate Marketing आसानी से केर सकते है।
लेकिन इसमें भी आपको daily post और मेहनत करनी पड़ेगी।
(4) Blogging करके
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है।
तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है।
तो इसकी मदत से आप Affiliate Marketing केर सकते है और मुनाफा कमा सकते है।
(5) Google Ads
Google Ads, Google का ऑनलाइन विज्ञापन कार्यक्रम है।
और यह एक Paid Services है जिसके बदले में आपको पैसे देना होता है।
Google Ads ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कारोबार का प्रचार कर सकते हैं, प्रॉडक्ट या सेवाओं को बेच सकते हैं, जागरूकता बढ़ा सकते हैं, और अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
Top ten Affiliate Marketing Sites / Company कौन – कौन सी है ?
Internet पर वैसे तो बहोत से Affiliate Marketing Company है और वह उपलब्ध है लेकिन मैं आज आपको कुछ popular और best companies के बारे मे बताऊंगा जो आपको ज़्यादा commission प्रदान करती हैं।
किसी भी company या Affiliate Program को ज्वाइन करने से पहले आपको उस Program या Company की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
अगर आप जानना चाहते है तो आप Google के ऊपर जिस भी Company के बारे में जानना चाहते है तो उस Company का नाम के आगे Affiliate लिख के सर्च करें।
Best Affiliate Company Sites
- Amazon
- Flipkart
- vCommission
- eBay
- HostGator Affiliate
- GoDaddy Affiliate
- Nearbuy Affiliate
- BIGROCK
- Shopify
- SEMRush
- Click Bank
Conclusion
तो दोस्तों इस Article से हमें यह पता चलता है की Affiliate Marketing क्या है ?, इसको कैसे शुरू करें ? , और इसको शुरू कैसे करे ? , Affiliate Link को कैसे promote करे ?
यह एक बेहतरीन opportunity है अगर इस फील्ड में मेहनत करने का दायित्व बखूबी निभाते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा platform साबित हो सकता है। हमें उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे की Affiliate Marketing क्या है ? , इसको कैसे शुरू करे ? or इसको कैसे सुरु करे।
Affiliate Marketing के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQS
(1) Kya affiliate marketing के लिए कोई skill aana अनिवार्य है?
नहीं, Affiliate marketing करने के लिए किसी स्किल (skill) की जरुरत नहीं होती।
(2) क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या website होना जरूरी है ?
इसका Answer है नहीं ऐसा इसलिए क्योकि कई लोग बिना किसी Website के Affiliate Marketing कर रहे है।
और मैंने आपको ऊपर इस Article में बता दिया है की आप किस तरीके से Affiliate Marketing केर सकते है।
(3) क्या सभी companies या organizations Affiliate programs offer करती है?
जी नहीं सभी company या Organizations affiliate Program Launch नहीं करती है। ये program कुछ Company ही Launch करती है।
(4) Affiliate Marketing करने के लिए क्या कोई खास course करना पड़ता है?
तो इसका भी Answer नहीं है क्योंकि ऐसे कोई भी कर सकता है।
(5) में एक एफिलिएट मार्केटर कैसे बन सकता हूँ?
- सबसे पहले एक बेहतर एफिलिएट प्रोग्राम चुने।
- 2. इसके बाद एक अच्छा और हाई कमीशन देने वाला प्रोडक्ट चुने।
- 3. समय समय पर चल रहे ऑफर वाले प्रोडक्ट का लिंक अपनी वेबसाइट पर शेयर करें।
- 4. जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति खरीदारी करेगा, तो आपको उसका कमीशन मिलेगा।
- 5. इस तरह से आप एक एफिलिएट मार्केटिंग बन सकते है।
Sir Bahut achi jankari batayi hai aapne ….
Bahut badhia se samghaya h apne sir ,thanks
Great article very knowledgeful information is shared