B2B Business Model क्या है ? | B2B Meaning In Hindi

0
Rate this post

एक बार फिर उपस्थित हूँ आप सभी के समक्ष लेकर के एक और नया और रोचक विषय आपके अपने ब्लॉग capiatalgyan  में तो एक बार फिर आप सभी का स्वागत करता हूँ हों मै आपका आपका अपना दोस्तों ॐ तो आइए बढ़ते है आज के अपने विषय की ओर। दोस्तों आज के इस दौर में B2B एक सफल ऑनलाइन व्यापारिक मॉडल के रूप में उभर रहा है दोस्तों ये एक सफल शुरुआत के साथ आगे बढ़रहा है जोकि आने वाले समय में और भी तरक्की करेगा निश्चित रूप से दोस्तों आज के इस विषय में हम बात करने जा रहे है B2B  business क्या है , b2b example, b2b meaning, जानते है हिंदी में इसके बारे में। 

दोस्तों क्या आपने आज से पहले कभी ऐसा कुछ सुना है या आपने कभी इसके बारे में जानने की कोशिश की है आपमें से ज्यादा तर मेरे साथियो को इसके बारे में शायद ज्यादा जानकारी नहीं है और इसीलिए  आज में आपको इसके बारे विस्तृत रूप से बताता हूँ। 

B2B का क्या मतलब होता है हिंदी में? ( b2b Meaning )

दोस्तों बोहोत से ऐसे शब्द है जिनके हम सभी shortcut बना लेते है ऐसे में हमे उस असल शब्द और अर्थ का ज्ञान नहीं रहता क्युकी हमे उस शॉर्टकट की आदत सी पड़ जाती है पर हमे उसका पूर्ण अर्थ भी मालूम होनी चाहिए तो चलिए मै आपको बताता हूँ B2B का पूर्ण अर्थ। 

दोस्तों B2B का अर्थ होता है business,to business यह तब होता है जब कंपनियां एक दूसरे को बेचती हैं, बजाय एक व्यवसाय को बेचने के लिए divi दोहरे उपभोक्ता परंपरागत रूप से, थोक-शैली के लेनदेन B2B होने की संभावना है, जबकि B2C (उपभोक्ता से व्यवसाय) एक खुदरा-शैली व्यापार मॉडल की नकल करते हैं।  

दोस्तों ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक कंपनी दूसरी कंपनी के साथ व्यापार करती है और दोस्तों अगर आप एक छोटे व्यापारी है तो आपको कभी न कभी इस प्रक्रिया के साथ जुड़ना होगा इससे आपको सहायता मिलेगी अपने कारोबार को बढ़ने में और सिर्फ इतना ही नहीं आप अपनी कारोबारिक सेवा किसी भी अन्य कंपनी को दे सकते है। 

आसान शब्दों में कहु तो ये प्रक्रिया उन कंपनियों को शामिल करती है जो किसी भी प्रकर के प्रोडक्ट बनती है और किसी अन्य कंपनी के लिए विभिन्न प्रकार की सेवा देती है 

आशा करता हूँ की आप जान चुके होंगे की B2B का क्या मतलब होता है तो चलिए अब आगे बढ़ते है।

B2B के उद्धरण।

दोस्तों आज हर जगह बी 2 बी ने अपनी पकड़ बनाइ हुई है किसी प्रोड्कट  को बनाने से लेकर पहुंचाने  तक हर जगह हर प्रकर के व्यापर में आज इनकी सैयोगिता शामिल है जैसा की मै आपको बता चूका  हूँ  बी 2 बी को प्रोडक्ट उसकी सर्विस और एक कामियाब वकील की आवश्यकता होती है। 

और यही वो पहिये है जो बी 2 बी नाम की गाडी को आगे बढ़ाते है।  

B2B बिज़नेस के प्रकार क्या-क्या है।?  

दोस्तों हर व्यापार के अलग अलग प्रकार है ठीक उसी तरह हम आज बात  करने जा रहे है बी2 बी बिज़नेस के विभिन्न प्रकार के बारे में। 

Producers

इसमें सबसे पहले नंबर आता है Producers का। 

 ये निर्माता ऐसी कंपनियां हैं, जो वस्तुओं और सेवाओं को खरीदती हैं, और उसे दूसरे व्यापारों को बेचते है|

जैसे की –

  • अगर आप किसी कार कंपनी  को देखे तो उसमे लगने वाले अलग अलग प्रकार के छोटे बड़े कई प्रकर के उत्पादों की आवश्यकता पड़ती है। 
  • और बात करते है एक बड़े ही मशहूर फ़ूड ब्रांड की तो मैक्डोनाल्ड का नाम जरूर सुना होगा उसे भी अपने विदेशी बर्गर के स्वाद को बनाए रखने के लिए आलू और बीफ जैसी सामग्री की आवश्यकता होती है। 
  • एयरलाइन्स कंपनी को भी विमान और ईंधन की आवश्यकता होतीहै ऐसे कई सारे उद्धरण है दोस्तों जो आपके आस  पास भी मौजूद है। 

Reseller

दोस्तों जैसा की आपको इसके नाम को देख कर ही पता चल रहा  होगा  ये क्या करते है ये पहले से ही निर्मित चीज़ो को खरीदते बेचते या सेवाए देते है इसमें दलाल और होलसेलर का भी एक एहम किरदार है। 

दोस्तों अगर आप किसी भी होलसेलर या दलाल को अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए राज़ी कर लेते है तो समझिये आप अपने कारोबार को उचाई पर पंहुचा रहे है इसका एक कारन उन होलसेलर या दलाल की मार्किट में पकड़ को माना जा सकता है ये बोहोत पहुंचे हुए होते है तो आपको चाहिए की आप कैसे भी कर के अपने प्रोडक्ट्स को मार्किट में लाने में इनकी सहायता ले सकते है। 

दोस्तों भारत सरकार इसमें एक एहम रोल  निभाता है हाँ मै जनता हूँ की आप को जानकर हैरानी होगी की भारत सरकार एक आम कागज से लेकर अपने काम में आने वाले बड़े बड़े टैंक तक खरीदती है जिससे भारत सरकार का भी इसमें एक एहम किरदार हो जाता है। 

बी2बी बिज़नेस के लाभ और हानि बताइए?

दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले ही उसके लाभ और हानि का पता करना हम भारतीयों की पुरानी आदत है तो इसके बारे में भी जानना आवश्यक हो जाता है हमे तो चलिए बात करते है इससे जुड़े कुछ लाभ और हानि के बारे में। 

दोस्तों सबसे पहले बात करते है इससे जुड़े हुए लाभ की। 

दोस्तों बी 2 बी बिज़नेस में किसी भी अन्य मार्किट के बदले ज्यादा ही इस्थिरता या कहे की ठेहराव है। 

दोस्तों इसमें एक सही सप्लाई चैन होने का मतलब है अच्छी बिक्री मुनाफा और ये प्रतिक है उस से जुड़े हुए ईमानदार व्यापारियों का। 

दोस्तों जैसा की मैंने कहा की एक सही सप्लाई managment  प्रक्रिया होने के कारन ये बी 2 बी बिज़नेस प्रणाली एक कम लगत वाली श्रंखला में शामिल है। 

नुकसान बी 2 बी मार्किट के।   

बी 2 सी मॉडल की तुलना में, इस प्रकार के बिजनस का एक सीमित मार्केट आधार है, क्योंकि यह बिजनस के बीच लेनदेन से संबंधित हैइसीलिए ये एक सिमित मर्कट है। 

देरी से फैसला 

यहाँ, अधिकांश निर्णयों में एक लंबी प्रक्रिया शामिल है, क्योंकि इसमें दो व्यवसाय शामिल हैं। 

दोस्तों ये कुछ इस बी 2 बी बिज़नेस मार्किट के लाभ और हानि थे जिनके बारे में अभी हमने चर्चा की। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको  आज का ये विषय अच्छा लगा होगाऔर आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा आपसे इतनी ही गुजारिश है ी आप हमारे साथ capitalgyan ज्ञान के माध्यम से जुड़े रहे और अपना कमेंट करे  ताकि आपकी प्रतिक्रिया हम तक पहुंच सके अंत में धन्यवाद कहूंगा आप सभी को उमरे इस ब्लॉग पर आने के लिए और इसे पढ़ने के लिए।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.