Digital Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप सब आज मै आपको बताऊंगा Digital Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कामाया जाता हैं और इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताऊंगा अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक Read करे।
आज के दौर में Internet कि मदद से हर चीज Online हो चूका है केवल हमारे पास Laptop, Mobile होना चाहिए जिनकी मदद से हम घर बैठे और काफी कम समय में बहुत से Services का Benefit उठा सकते हैं।
ऑनलाइन के मदद से हम ये सब चीज कर सकते हैं। जैसे Ticket Bookings, Money Transfer, Recharges ,Online Bookings, Bill Payments etc. इन सभी Services के कारण Customer का ज्यादा रुझान ऑनलाइन के तरफ बढ़ रहा हैं।
इन्हीं सब को देखते हुए Company अपना Goodwill को बनायें रखने और सभी यूजर तक उनका Product या Services पहुंच सके इसलिये अब वो Digital Marketing का उपयोग कर रही हैं।
Digital Marketing में Publisher Advertising सर्विसेज Online के माध्यम से कस्टमर तक पंहुचाता हैं।आपको जान कर विस्वास नहीं होगा की अधिकतर लोग कोई भी Product या Services लेने से पहले उसका पूरा Review, Quality का Material etc. Online चेक करते हैं।
उदाहरण के लिए एक लड़का मार्किट गया एक पेंसिल लेने रस्ते में उससे एक होर्डिंग दिखा जिसमे अक्षय कुमार नटराज पेंसिल का Advertise करता हुआ दिखा तो जाहिर सी बात हैं वह लड़का को पेंसिल का अगर कोई Knowledge नहीं होगा
तो वह उस Ads के हेल्प से Easily अच्छा Product Buy कर लेगा मेरा इस Example के बताने का मकसद यही था की Same Digitally भी अब यही हो रहा है और उनमे अगर कंपनी अपना Promotion करवाती हैं जिससे Costumer को उनके Product के बारे Knowledge मिले और उनका Product बहुत कम समय में Famous हो जाए।
इसलिए इन सब को Manage करना और इनको अपडेट करते रहना चाहिए ये सब Digital Marketing द्वारा करते हैं। तो चलिए बिना समय गवाए, चलिए Digital Marketing के बारे में जानते हैं।
Digital Marketing क्या है (What is Digital Marketing )
अपनी वस्तुएं और सेवाओं की Digital साधनो के द्वारा Marketing करने की योगिता को Digital Marketing कहते है। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के मदद से करते हैं Website Advertisements या किसी और Applications द्वारा हम इससे जुड सकते हैं।
इनमे कोई भी मार्केटर जो Electronics Devices Use करते हैं, अपने Marketing specialization द्वारा अपने Products या Services को Advertise करने के लिये या अपने Customer तक Services पहुंचने के लिए जो RoadMap उपयोग करते हैं उससे हम Digital Marketing या Internet Marketing कहते हैं ये काफी Cost Friendly होने के साथ Easily Accessible हैं।
Network Marketing क्या है ?इसके लाभ और हानि एंव शुरू कैसे करे
Digital Marketing के प्रकार (Types of Digital Marketing)
मैं आपको Digital Marketingके प्रकार बताने जा रहा हूँ उससे पहले आपको बता दू मार्केटिंग दो प्रकार का होता हैं। Offline Marketing और online/internet marketing
ऑफलाइन मार्केटिंग (Offline Marketing )
वो माक्रेटिंग स्ट्रेटेजी (Strategy)जिसमे मार्केटर Specialist जो मार्किट का Analysis करता हैं वा बिना इंटरनेट के मदद से ,अपने प्रोडक्ट या Service को लोगो के घर में जा -जा कर अपने प्रोडक्ट या Services का Advertise करते हैं और आम लोगो को उसके बारे में भलीभांति मार्केटर द्वारा समझाया जाता हैं।
ऑफलाइन मार्केटिंग के प्रकार (Types Of Offline Marketing )
रेडियो (Radio )
अकाशवाणी रेडिओ का सबसे पुराना रेडिओ चैनल हैं ,मैं आपको बता दू की पहले कंपनी अपने प्रोडक्ट को advertise करने के लिए सबसे लोकप्रिय माध्यम रेडिओ का ही उपयोग करती थी और अभी भी करती हैं ,ये अपने चॅनेल के माध्यम से ब्रांड(brand),कमपनी,आदि का लोकप्रियता बढाती हैं दूसरे शब्दों में कहे तो advertise करती हैं।
अख़बार (Newspaper)
अखबार लगभग मेरे उम्मीद से सभी के घर में आता होगा ,और आपके पापा ,रोज चाय साथ न्यूज़ पढ़ते देखा होगा ,तो मैं आपको बता दू अगर आप ध्यान सेअख़बार देखा होगा तो आपको किसी कंपनी (Nokia , Apple )का Ads Show हुआ होगा ,जो एक प्रकार का ऑफलाइन Advertise की Category में आता हैं।
ऑनलाइन मार्केटिंग (Online marketing ) के प्रकार (Types Of Online Marketing)
आज कल देखा जाय तो काफी ज्यादा हम ऑनलाइन में निर्भर चुके है तो कंपनी द्वारा भी ऑनलाइन Advertise करने का रुझान बढ़ गया हैं तो मैं आपको आज ऑनलाइन मार्केटिंग का पूरा जानकारी निचे बता रहा हूँ। तो चलिए पढ़ते हैं
Search Engine Optimization
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन,और SEO यह एक मार्केटिंग टूल (Marketing tool )हैं ,जिसमे डिजिटल मार्केटिंग Executive यूजर के पेज को attractive बनाने के लिए जो keyword रखते हैं व जो SEO Guidelines को Follow करते हुए article को गूगल (Google) के पेज में रन करवाते हैं, और पहले रैंक में लाते हैं या बनाए रखना ये सब SEO के रोले में आता हैं।
SEO को सही तरीके से Optimize करने के लिए कुछ Important Guidelines जो Follow करना पड़ता है।
- Quality Of Content
- Level Of User Engagement
- Mobile Friendliness
- Number And Quality Of Inbound Links
Email Marketing
Email Marketing का अर्थ ईमेल व्यापर Email Business होता है अपने ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना या ईमेल के माध्यम से कस्टमर या कंजूमर बनाना इसको ईमेल मार्केटिंग कहते है
Content Marketing
कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing) SEO का बहुत महत्वपूर्ण पार्ट हैं जिसमे हम अच्छे कंटेंट को प्रस्तुत करते हैं अपने यूजर के सामने जो Easily Accessible कर पाते हैं
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing )
Affiliate Marketing किसी को दूसरे व्यक्ति के व्यवसाय को बढ़ावा देकर पैसे कमाने देता है। आप या तो प्रमोटर हो सकते हैं या व्यवसाय जो प्रमोटर के साथ काम करते हैं, लेकिन प्रक्रिया दोनों ही मामलों में समान होती है।
यह रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल (Revenue Sharing Model) का उपयोग करके काम करता है। यदि आप सहयोगी हैं, तो हर बार जब कोई आपके द्वारा प्रचारित वस्तु को खरीदता है तो आपको एक कमीशन मिलता है। अगर आप मर्चेंट हैं, तो आप एफिलिएट को हर उस बिक्री के लिए भुगतान करते हैं जो वे आपकी मदद करते हैं।
Digital Marketing के फायदे ?
इसका का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि आप इसके द्वारा से आप अपने Content,सर्विसेज और Product को घर बैठे लोगो तक पंहुचा सकते हैं।
इसके के माध्यम से आप अपने Customers को अपने Products के बारे में आसानी से बता सकते हैं।
Digital मार्केटिंग के माध्यम से Users को Door स्टेप सर्विसेज Provide करना डिजिटल मार्केटिंग के हेल्प से काफी इजी हो गया हैं
Digital Marketing में क्या Career हैं ?
आज का समय देखा जाए तो ,पिछले 2 साल से हम सब ऑनलाइन के तरफ ज्यादा जा रहे हैं फिर जैसा की ऑफलाइन में Advertisement में Employee की जरूरत होती हैं Organization को Manage करने की ,बिलकुल उसी तरह ऑनलाइन Digitally भी Manage व Run करने के लिए भी (Employee) की जरुरत तेजी से बढ़ रहा है।
डिजिटल मार्केटिंग Digitally/Online में युथ ज्यादा बढ़ चढ़ के अपना रुझान दिखा रहे हैं। और अगर आप भीअपना करियर इसमें बनाना चाहते हैं तो चलिए आज डिजिटल माक्रिटंग के कोर्सेज के बारे में जानकारी अर्जित व प्राप्त करते हैं।
Digital Marketing के Courses ?
पीपीसी फंडामेंटल्स कोर्स(ppc fundamentals courses)
इंटरनेट मार्केटिंग(internet marketing)
एनालिटिक्स प्रशिक्षण।(analytics experiment)
सोशल मीडिया मार्केटिंग(social media marketing )
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम(post graduate programmed)
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों इस Article से हमें यह पता चलता है की Digital Marketing क्या है Digital Marketing के प्रकार और Digital Marketing के लाभ डिजिटल मार्केटिंग में क्या Career है
अगर इस फील्ड में मेहनत करने का दायित्व बखूबी निभाते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा Platform साबित हो सकता है। हमें उम्मीद है आपको डिजिटल Marketing अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे। डिजिटल मार्केटिंग के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Frequently asked Question(FAQ)
(1) डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) कब आया ?
यह 1990 के दसक में आया था
(2) डिजिटल मार्केटिंग की खोज किसने की?
इसकी की खोज फिलिप कोटलर(Philip Kotler) ने की थी।
(3) डिजिटल मार्केटिंग को कौन use करता हैं ?
इसे Seller use करता हैं अपने प्रोडक्ट को प्रमोट या गूगल में रैंक करवाने के लिए।