नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप सब आज मै आपको बताऊंगा Network Marketing क्या है, Type of Networking Marketing और इसके लाभ और हानि एंव शुरू कैसे करे और यह काम कैसे करता है और इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताऊंगा अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक Read करे।
आज कि इस दुनिया में Network Marketing जिसे MLM ( Multi Level Marketing ) भी कहते है यह बहोत तेजी बढ़ रहा है। Network Marketing या MLM ( Multi Level Marketing ) की शुरुआत 1980 के दशक में यानी 1970 से 1980 के बीच में हुई थी
लेकिन अगर INDIA की बात करे तो यह 1995 में शुरू की गयी थी। आज की बात करे तो यह शब्द बहुत प्रचलित है और इसको आपने इसे पहले कभी न कभी तो सुना ही होगा। लेकिन अगर Network Marketing की बात हम आज से कुछ साल पहले की बात करे तो यह इतनी प्रचलित नहीं थी। लेकिन अब इसमें बहुत से लोगो ने अपना भविष्य बना लिया है। Network Marketing को अलग – अलग नामों से भी जाना जाता है जैसे : MLM यानी ( Multi Level Marketing ) , DSB यानी ( Direct Selling Business ) , CSB यानी ( Chain System Business .
Network Marketing क्या है ? ( What is Network Marketing? )
तो चलिए जानते है की असल में Network Marketing क्या है ? दरसल Network Marketing किसी भी सेवा या फिर किसी Company के Product / उत्पादन को सीधा Customer तक पहुँचने की एक रास्ता है, एक उपाय है ! अगर हम इसे आसान से शब्दो मै जानने की कोसिस करे तो यह एक Chain है जिसमे लोगो का समूह जो एक दूसरे से जुड़े हुए रहते है! और Consumer सीधा company से जुड़ा होता है और सीधा Company से Profit लेता है।
Network Marketing के प्रकार ( Type of Networking Marketing )
Network Marketing के दो प्रकार है
Traditional Marketing
इन Traditional Marketing में Customer को कोई भी Product का Distribute – Wholesale – Agent – Retail की मदद से Sale करते है ! यानी की customer ही Company के Product को ग्राहक तक पहुंचाते है और बेचते है।
Network Marketing
इसमें किसी भी सेवा या फिर किसी Company के Product उत्पादन को सीधा Customer तक पहुँचने की एक रास्ता है, एक उपाय है ! और इसमें उपभोगता सीधा कंपनी से जुड़ता है और सीधा कंपनी से ही लाभ लेता है।
Network Marketing की शुरुआत कैसे करे ! ( how to start Network marketing ? )
आप भी आगे जाकर अपनी Life में अगर Networking Marekting को शुरू करना चाहते है तो आप किसी एसी कंपनी में जुड़ सकते है जो की Network Marketing को अपनाती है जैसे :- Top Network Marketing Company
1. Vestige
2. Oriflame
3. Herbalife
4. DXN India
5. Modicare
6. Amway
7. RCM
8. Safe Shop
9. Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
10. Forever Living
तो यह कुछ हमने आपके लिए Top 10 Network Marketing Company ढूंढी है ! जिसमे आप जुड़ कर कर सकते है और आप अपनी life में एक Income का नया रास्ता बना सकता है।
Network Marketing के फायदे ( Merits of Network Marketing )
Part-time work
Network Marketing के क्षेत्र में आप चाहें तो नौकरी करते हुए भी पार्ट टाइम में इस काम को आसानी से कर सकते हैं और एक extra income कमा सकते हैं। यानी की आप किसी भी तरीके से कर सकते है यानी आप इसको Part time work के तरीके से या फिर Full time से भी कर सकते है।
समय का सही इस्तेमाल (proper use of time)
आपने अकसर देखा होगा लोग ज्यादातर टाइम अपने मोबाइल में गेम खेलने, फिल्म देखने, लोगों से अनावश्यक बातें करना, tv देखना, सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना आदि करते रहते हैं लेकिन वही व्यक्ति अगर इससे जुड़ जाते हैं तो उनको प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाती है कि अगले दिन का सदुपयोग किस तरीके से किया जाना चाहिए जिससे धीरे-धीरे लोग समय का सदुपयोग करना सीख जाते हैं।
Knowledge में वृद्धि (increase in knowledge)
जब हम इस फील्ड में आ जाते हैं और एक दूसरे से मिलते जुलते हैं तो इसको अपने लाइफ में अपनाने से आपकी knowledge में वृद्धि होती है अगर आप इसे सही ढंग से करते है।
Passive Income (निष्क्रिय आय)
- दो प्रकार की आय होती है 1) Active income, 2) Passive income
Active Income में जब तक आप काम करते हैं तब तक आपको पैसा मिलता है जब आप काम करना बंद कर देते हैं तब आपकी इनकम होनी बंद हो जाती है लेकिन network मार्केटिंग में आपके नीचे भी बहुत सारे लोग जुड़े हुए होते हैं जो काम करते रहते हैं।
Network मार्केटिंग में पूरी टीम होती है यहाँ पर आप काम करें या न करें आपकी टीम indirectly तरीके से काम करती रहती है जिससे आपकी Passive income होती रहती है।
कर्मचारी की आवश्यकता नहीं (No need of Employee)
अगर आप इसमें Business करना चाहते है तो आपको इसमें कोई भी Employee की जरुरत नहीं पढ़ती है ! लेकिन कुछ लोगो का मानना है की इसको करने के लिए Employee की आवयसकता पढ़ती है ! परन्तु इसमें कोई भी एम्प्लोयी को रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
Network marketing के नुकसान (Demerits of Network Marketing)
समय का लगना (Takes Time )
अगर आप इसको को करने की सोच रहे है तो इसके नुकसान को भी आपके लिए जानना बहुत जरुरी हो जाता है ! इसका पहला और सबसे बड़ा नुक्सान यह है की इसको करने के लिए आपको इसमें समय देना होगा तभी जेक आपकी इस FEILD में बढ़ने के Chances है।
घोटाला (Scam )
कभी-कभी इसके के अंदर Company घोटाला भी कर देती है ! यह एक आम लोगो के लिए बहोत बढ़ा नुकसान है तो आपको जिस भी कंपनी में करने जा रहे हो तो आप उसे अच्छे से जान ले।
समाज में सम्मान का अभाव ( Lack of Respect )
आज भी लोगों को यह लगता है की यह एक अच्छा Profession नहीं है ! तो यह हो सकता है की आपका लोग सम्मान ना करे।
मुश्किल (hard )
आज इस दौर में कोई भी काम करना कोई आसान काम नहीं है ! Marketing को करना भी कोई आसान काम नहीं क्योकि इस समय में कई लोग इस Business मई आ चुके है।
निष्कर्ष (Conclusion)
तो दोस्तों इस Article से हमें यह पता चलता है की Network Marketing क्या है ?, इसको कैसे शुरू करें ? , और इसके क्या फायदे है और नुकसान।
यह एक बेहतरीन opportunity है अगर इस फील्ड में मेहनत करने का दायित्व बखूबी निभाते हैं तो ये आपके लिए एक सुनहरा platform साबित हो सकता है। हमें उम्मीद है कि आप समझ गए हॉन्गर की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? , इसको कैसे शुरू करे ? or इससे होने वाले लाभ और हानि को अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important FAQs
(1) Network Marketing में क्या करना होता है ?
इसमें Company के उत्पाद या सेवा को बेचने के लिए लोगों का पिरामिड ढांचे से बना हुआ एक नेटवर्क काम करता है। कंपनी द्वारा इस नेटवर्क में शामिल प्रतिभागियों को आम तौर पर कमीशन के तौर पर उसका पारिश्रमिक दिया जाता है ।
(2) Direct Selling क्या है ?
Direct selling एक नेटवर्क की तरह है ! यह network उन लोगों द्वारा तैयार किया जाता है जो Company के Product को खरीदते है , उन्हें इस्तेमाल करते है और उनका प्रचार करते है या अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को रेफेर करते है ! और इस System में कोई भी Product Company से ग्राहक तक Direct selling के द्वारा पहुंचता है।
(3) क्यों करे Network Marketing ?
यह Network Marketing Company आपको सार्वजनिक बोलने का मौका देती है जिससे आपका मनोबल और आपके अंदर Confidence आता है ! आपकी बोल चल मई सुधार आता है।
(4) क्या Network Marketing सही है ?
इसको अगर आप जाती , धर्म , शिक्षा के आधार पर जाचा जाए तो यह सही है क्योंकि इसमें उम्र, जाति, या शिक्षा का उतना महत्व नहीं होता है जितना कि उस कंपनी से मिले हुए ट्रेनिंग का महत्व होता है।
(5) भारत की सबसे बढ़ी Network Marketing Company कोनसी है ?
Vestige, Oriflame, Herbalife, DXN India, Modicare.
(6) Network Marketing का भविष्य ?
यह बहुत तेजी से Grow हो रहा है माना जा रहा की आने वाले कुछ सालो में यानि की 2025 तक इसका tern over 65000 करोड़ का हो जाएगा।
Your blog post was informative and practical. I found the tips and advice you provided to be useful and easy to implement. To learn more,
[…] कभी न कभी तो सुना ही होगा। लेकिन अगर Network Marketing की बात हम आज से कुछ साल पहले की बात करे […]
[…] कभी न कभी तो सुना ही होगा। लेकिन अगर Network Marketing की बात हम आज से कुछ साल पहले की बात करे […]