[Top 9] साइड बिजनेस आइडिया | Business Ideas For a Student ?

0
Rate this post

बिजनेस से आप क्या समझते है? एक अच्छा बिज़नेस किसे कह सकते है? बिजनेस, व्यवसाय या फिर धंधा एक प्रक्रिया है जहां पर हम वस्तुओं या सेवाओं का आदान प्रदान करते हैं और धन अर्जित करते हैं।

एक बिज़नेस सफल वही है जिसमे लागत कम, स्किल्स का उपयोग, तय समय सीमा में कार्य हो।आज सभी कमाई का अलग अलग साधन देख रहें है। हम सभी के बीच में एक होड़ मची हुई है एक दूसरे से आगे निकलने की और हो भी क्यों ना बढ़ती जनसंख्या के कारण बढ़ रहा है कंपटीशन खुद को बेहतर साबित करने का।

आज महज सिर्फ 9 से 5 की नौकरी करने वाले को कामयाब नही कह सकते। कामयाबी के लिए जरूरी है मेहनत तो साथ साथ ऐसे बिज़नेस की जिससे आमदनी तो बढ़े पर अपनी स्किल्स को भी निखार सके। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सफल बिज़नेस आइडियाज के बारे मे

1) कॉन्टेंट लेखन (Content Writing):

इंटरनेट की दुनिया में सबसे लोकप्रिय जो बनता जा रहा है वो है कंटेंट राइटिंग।इसके लिए कोई उचित डिग्री नही बल्कि आव्यशक्ता उचित लेखन कला की।

चाहे सामाजिक, न्याय, शिक्षा, सेहत आदि कोई भी विषय हो बस उपयुक्त ज्ञान की ज़रूरत है। इसमें कंटेंट राइटिंग हो या एडिटिंग या फिर फ्रीलांस राइटिंग,कंपनी काम के हिसाब से उचित वेतन या प्रति असाइनमेंट पैसे देती है। इसमें ब्लॉगिंग, वीडियो राइटिंग, एडिटिंग स्क्रिप्ट्स आदि कार्य आते हैं।

किसी भी नामी कम्पनी से जुड़ के या किसी भी नई संस्थान के साथ जुड़ अपनी राइटिंग स्किल्स को निपूर्ण बना सकते हैं और अपनी स्किल से पैसा कमा सकते हो।

2) ऐप निर्माण (App creation) करना:

जिन्हें कोडिंग डिकोडिंग की बहुत अच्छी समझ है ये उन लोगों के लिय बिजनेस का अच्छा विकल्प है। क्यूंकि आज हर कोई अपने स्मार्टफ़ोन मे ही कई प्रकार के ऐप डाउनलोड कर इस्तेमाल करता है जैसे की गेमिंग ऐप हो या फिर कोई रेल टिकट ऑनलाइन बुकिंग ऐप हो।

यहां तक कि खुद मोबाइल कंपनीज़ भी अपने स्स्मार्टफोन को बेहतर साबित करने के लिय कई प्रकार के प्री इनस्टल्ड ऐप करके देती हे तो ऐसे तरह तरह के ऐप बनाना जो लोगों के काम आए और उनकी परेशानी का भी समाधान निकाले इसलिए ऐप डेवलपमेंट आंतरिक रूप से किसी भी बिज़नेस के लिए फायदेमंद है।

3) डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing):

डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन अमर्केटिंग भी कहते है।आज के युवा बहुत पसंद आ रहा है डिजिटल मार्केटिंग फील्ड। इसके अंतर्गत ब्लॉगिंग, कॉन्टेंट क्रिएशन, ब्रैंड वैल्यू बढ़ाना, मार्केटिंग के नए नए तरीके आदि सब कुछ आता है। आनलाइन वीडियो,सर्च इंजन मार्केटिंग, डिस्प्ले एड्स, आदि डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार है अपने इंटरेस्ट से इससे जुड़ सकते है।

4) एमेजॉन किंडल पब्लिशिंग (Amazon Kindle Publishing):

अगर आपको किताबें लिखने का शौक है तो आप अपने इस शौक को बिजनेस का आकार दे सकते हैं और कमाई भी कर सकते है।

जरुरी है तो बस आप अपनी किताब लिखिए उसे एमेजॉन किंडल पर डाउनलोड करिए फिर कंपनी आपकी किताब की समीक्षा कर इसे एमेजॉन पर पब्लिश करेगी। और आपकी हर किताब की प्रतिलिपि बिकने पर आपको बिक्री का कुछ परसेंट शेयर मिलेगा।

5) ऑनलाइन होम ट्यूशन (Online Home Tuition):

जब इतना कुछ ऑनलाइन हो रहा है तो फिर पढ़ना लिखना भी ऑनलाइन क्यों ना हो। कोविड19 के बाद से से ऑनलाइन टीचिंग का स्कोप बहुत बढ़ गया है।

आप पर्सनल ट्यूटर या फिर किसी एजुकेशनल इनसिट्यूट से जुड़ कर ऑनलाइन टीचिंग का बिज़नेस कर सकते हैं। अगर पढ़ाना, नाच, गाना या कुछ भी आपकी हॉबी है तो फिर उस हॉबी को सब तक पहुंचना बनता है। 

6) सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर:

Social media influencer बने और कमाई करे। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिन्हे सोशल होना बहुत पसंद है। जो अपनी अलग गतिविधियों से लोगों का मनोरंजन कर सकते हैं।

आपकी लोकप्रियता को देख कई कम्पनी या ब्रांड जुड़ सकते है। क्यूंकि ये एक मार्केटिंग का बहुत अच्छा तारिका है।हर कॉन्टेंट के पोस्ट करने के हिसाब से कमाई होती है l Tik tok, Instagram आदि बहुत फेमस प्लेटफार्म है सोसल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिय।

7) वर्चुअल इंटीरियर डिज़ाइनर:

बहुत लोग अपने घर को आर्किटेक्ट और डिजाइनर से डिज़ाइन करवाते है तो अगर डीजाइनिंग शौक है तो इससे आप बिज़नेस का रूप दे सकते हैं। जरुरी नहीं कहीं जाने की बस ऑनलाइन मार्केट में अपनी दुकान बनाना है और अपनी सर्विसेज देकर घर, ऑफिस, रेस्टोरेंट डेकोर करिए।

8) क्लाउड किचन:

इसे भूतिया रसोई भी कहते है क्योंकि रसोई तो बस नाम की है ये किसी को नजर नही आती क्यूंकि असल मे इसमें काम होम डिलीवरी या (Take Away Order) टेक-अवे फूड ऑर्डर का होता है। इसमें थोड़ा समय जायदा लग सकता बाकी बिज़नेस ऑप्शंस की तुलना में और संसाधनों की भी आव्हसक्त ज्यादा है परंतु निरंतर प्रयास से इसे सफल बनाया जा सकता है। उधारण हैं zomato,swiggy आदि।

9) जीवन कोच बने:

ये भी कुछ कुछ सोशल मीडिया influencer बने की तरह है पर यहां आपका काम थोड़ा सीरियस प्रकार का है क्यूंकि जीवन कोच का मतलब लोगो को सही मार्गदर्श करना,

उन्हे मोटिवेट करना और हर वक्त कुछ अच्छा करने के लिय प्ररित करना। हां पर इसके लिए प्रमाण की आवश्यकता है NASM-CPT जो राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और इसके लिए डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं l

ये तो है कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज जिन्हे आप घर बैठे नौकरी के रूप मे या अपनी नौकरी के साथ साथ कर सकते है बस जरूरत है अपनी कला पहचाने की।

चाहें तो कहीं से भी सर्टिफाइड कोर्स सीखकर और फिर अपनी सेवा प्रदान करने की। एक बिजनेस तब तक सफल नहीं बन सकता जब तक की निरंतर प्रयास से इसे आगे ना पहुंचाया जाए। कुछ बिजनेसेज में समय ज्यादा लग सकता है तो कुछ में कम पर ज़रूरी है तो अपनी कला, रुचि, मेहनत को ध्यान में रखते हुए कदम उठाने की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.