आप सभी को मेरा नमस्कार। जैसा की हम सभी जानते हैं की भारत मे बढ़ती MNCs और globally व्यापार करने के नये तरीके ने सभी को मजबूर कर दिया है की वो अब globally शेयर्स मे निवेश कैसे करना है यह जाने और international market मे अपने पैसे इंवेस्ट करें।
इसी के साथ साथ लोगों के दिलों मे यह बात डाल दी गयी है की काफी ऐसे भी देश हैं जहाँ के स्टॉक मार्केट मे यदि वह निवेश करें तो उन्हे भारत से कई ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। अब क्योंकि आज सभी कंपनियां globally काम कर रही हैं और काफी बड़ी कंपनिया जैसे की apple, google, microsoft, इत्यादि international market मे डील करती हैं
तो जनता यह जानना छाह रही है की international stock market मे वह कैसे इंवेस्ट करे। क्योंकि इनमे से अधिकतर कंपनिया US मे ही स्थित है और कईयो के headquarters भी US मे हैं, इसलिए आज हम बात करेंगे की हम US Stock Market मे कैसे इंवेस्ट करे ताकि हमे अधिकतम मुनाफा मिले।
US Stock Market (अमरीकी निवेश बाज़ार)
जैसा की हम सभी जानते हैं की भारत और अन्य राज्य, किसी से भी अमेरिका की उपलब्धियां छिपी नही हैं। फिर चाहे वोह विकसित होने की बात हो या फिर स्टॉक मार्केट मे मुनाफे की, अमेरिका हर चीज मे ही सबसे आगे है।
यही कारण है की आज दुनियाभर से करोड़ो मे लोगअमरीकी शेयर्स मे निवेश करना चाहते हैं। इसी प्रकार भारत के बड़े से बड़े businessmen भी अमेरिका से प्रभावित हैं और सालों वहा अपना पैसा इंवेस्ट करना चाहते हैं।
पर आज से केवल कुछ ही साल पहले अमरीकी शेयर्स मे इंवेस्ट करना मानो बेहद ही कठिन कार्य हुआ करता है। जो की हर व्यापारी के बस की बात नही थी। केवल कुछ लोग ही अमरीकी शेयर्स मे बड़ी मुश्किल से investment कर पाते थे।
परंतु लोगो के बीच बढ़ते अमेरिकी स्टॉक मे इंवेस्ट करने की चाहत और साथ ही टेक्नोलॉजी के खेल ने आज USA मे भी इंवेस्ट करना लोगो के लिए इतना ज्यादा सरल बना दिया है की आज हर आदमी वहा बड़ी आसानी से investment कर सकता है वो भी घर बैठे केवल फोन या कंप्यूटर के जरिये।
लेकिन आईये पहले हम यह जा ले की आखिर अमेरिकी शेयर्स मे इंवेस्ट करना हमारे लिए कैसे फायदेमंद है।
Benefits of Investing in US Stock (अमरीकी शेयर्स मे निवेश करने के फायदे)
अमेरिकी स्टॉक मार्केट मे इंवेस्ट करने के फायदे-
- जैसा की हम सभी जानते है की दुनियाभर से कई कंपनिया US मे आकर अपना व्यापार
करती हैं और साथ ही यहाँ ही अपने headquarters स्थापित करती हैं, इसलिए US के
स्टॉक मे निवेश करने से हमे globally stock market यानी की globally सभी कंपनियों
मे निवेश करने का अवसर प्राप्त होता है। - आप एक ही समय पर अनेकों अमरीकी कंपनियों मे निवेश करके अपने funds को
डूबने से या किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सकते हैं। क्योंकि किसी भी देश मे होने
वाले पॉलिटिकल और अन्य लीगल कार्यो का नतीजा उनके स्टॉक मार्केट पर भी पड़ता
है। ऐसे मे यदि आप अलग अलग US कंपनी के स्टॉकस मे निवेश करते हैं तो आपको
किसी एक कंपनी के नुकसान मे होने से भी सारा पैसा डूबने का डर नही रहता है। - US stock मे निवेश करने के लिए आपको डॉलर की terms मे निवेश करना होता है।
क्योंकि एक डॉलर की वैल्यू indian ruppee से कई ज्यादा होती है तो आप कम पैसे
निवेश करने के बावजूद भारत से कई ज्यादा मुनाफा वहाँ के स्टॉक्स से कमा सकते हैं। - क्योंकी आज से केवल कुछ ही साल पहले अमेरिकी स्टॉक मे निवेश करना उतना
आसान नही था जैसा की आज है तो इसलिए US stock मे निवेश करने के साथ साथ
भारत मे modernisation भी आया है और जैसे जैसे यह US stock मे निवेश बढ़ता रहेगा
उसी के साथ साथ हमारी economy विकसित भी हो
How to invest in the US Stock Market? (कैसे करें अमरीकी शेयर बाज़ार मे निवेश?)
अमरीकी शेयर मार्केट मे निवेश करने के यह कुछ तरीके हैं। इनको फॉलो करके आप बड़ी ही
आसानी से अमरीकी शेयर्स मे इंवेस्ट कर सकते हैं और बहुत जल्द ही एक अच्छा मुनाफा
कमाकर काफी अमीर भी हो सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपना स्टॉक ट्रेंडिंग खाता खोलना होगा। यदि आप नही जानते
की यह क्या होता है तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर यह आर्टिकल वहा upload है वहा से
इसके बारे मे डिटेल मे जान सकते हैं।
Step 2: इसके बाद आपको अपना metatrader trending account खोलना होगा या किसी
भी metatrader online platform पर login करके खाता खोलना होगा।
Step 3: इसके बाद आपकी screen पर उपर की ओर tablebar पर ‘view drop down menu’
का विकल्प होगा। इसपर क्लिक करें और मार्केट वॉच वाली window प्रदर्शित करें।
Step 4: अब आपको इस window मे कही भी right click करना है। ऐसा करने से एक नई
window खुलेगी जिसमे सभी प्रकार के international market की details होंगी।
Step 5: इसमे से आप US stock market को सेलेक्ट करें को अपने stock trending account
के जरिये इसमे आसानी से निवेश कीजिये।
निष्कर्ष:
तो इस आर्टिकल मे हमने यह जाना की हम US के stocks मे कैसे निवेश कर सकते हैं, इसके
क्या फायदे हैं और यह क्यों आवश्यक है। उमीद है आपको हम US stock market से संबंधित
सारी जानकारी दे पाए होंगे। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए www.capitalgyan.com को
subscribe करें।
धन्यवाद!