नमस्कार दोस्तों, आज हम वापस आ चुके हैं आपकी भविष्य मे वित्त स्तिथि को मजबूत बनाये रखने के लिए एक और नई topic के साथ। तो दोस्तों आज हम जानेंगे sip क्या है , sensex today , sensex meaning in hindi, sensex in share market.
आप सभी को एक बार फिर नमस्कार करता हूँ मै आपका अपना दोस्त ॐ कैसे है आप सब आशा करता हूँ की आप सभी एक दम स्वस्थ होंगे।
आज का विषय शुरू करने से पहले मै आप सभी से पूछना चाहूंगा की क्या आप भी निवेशक है और आप कोई सही मार्गदर्शक नहीं मिल रहा है की क्या किया जाए और कैसे तो आप बिलकुल न घबराए आप बिलकुल सही page पर है।
तो आज हम बात करने जा रहे है what is sensex in Hindi सेंसेक्स क्या है तो चलिए शुरू करते है बिना किसी भी विलम्भ के।
What is Sensex ?(सेंसेक्स क्या है?)
Sensex Bombay stock exchange अर्थात Bse का सूचकांक है जो की मार्किट कैंप के आधार पर देश के 13 भिन्न -भिन्न सेक्टर से 30 सबसे बड़ी कंपनीयो को इंडेक्स किया जाता है
और आप जान कर आश्चर्याचकित हो सकते है की रिलायंस ,टीसीएस हिंदुस्तान युनिलिवर जैसे बड़ी नामी ग्रामी कंपनी भी इनमे शामिल है।
Sensex की शुरुआत कब हुई?
दोस्तों आप हमेशा सेंसेक्स के बारे सुनते होंगे कही न कही इसका जिक्र आता ही है समाचार में आए दिन बहस का भी मुद्दा बनता है पर क्या आप ये जानते है की इसकी शुरुआत कब हुई थी।
अगर नहीं तो हम बताते है इसकी शुरुआत 1 जनवरी सं 1986 में की गयी थी और क्योकि इसमें कुल 30 कम्पनिया भी सम्मिलित है इसी कारन इसे BSE30 के नाम से भी जाना जाता है।
आशा करता हूँ की अब आप जान चुके होंगे की सेंसेक्स की शुरआत कब हुई।
What is the Role of Sensex?(सेंसेक्स की क्या भूमिका है ?)
दोस्तों जैसे जैसे आपके सवालो का जवाब मिलता जा रहा है वैसे वैसे आपकी जिज्ञासा भी बढ़ रही होगी और कुछ नया जानने की तो ऐसे में आप ये भी जानना चाहोगे की सेंसेक्स की भूमिका क्या है share market में तो चलिए बताते है।
दोस्तों सेंसेक्स से जुडी हुई 30 बड़ी कम्पनिया है और उन तीसो कंपनी मै जो भी उतर चढाव होता है वो सेंसेक्स से जरिये ही पता चलता है या ये कहे तो बिलकुल ठीक होगा की सेंसेक्स ही निर्धारण करता है हर प्रकार की मार्किट की उथल पुथल।
What is the fullform of Sensex ?(सेंसेक्स की फुलफॉर्म क्या है ?)
दोस्तों आप हर चीज को छोटा पढ़ते हो यानि की उसका short form पढ़ते हो पर कभी कभी आपको उसके पुरे नाम को जानना भी जरुरी है आपको sensex पता होगा पर क्या आप उसका fullform जानते है चलिए ये भी जानते है।
Stock Exchange sensitive index है अब तो आप जान चुके होंगे की इसका पूरा नाम क्या है।
List of 30 Companies who listed in sensex ?(सेंसेक्स में जुड़े हुए 30 कौन कौन सी है ?)
Nestle India LTD
Bajaj finserv LTD
Maruti suzuki india LTD
Bajaj finance
ultratech cement LTD
Bajaj Auto LTD
TATA Consultancy Service
Asian Paints LTD
Hindustan unilever LTD
Reliance Industries LTD
Titan Company LTD
Housing Devlopment finance Corporation LTD
Kotak Mahindra Bank LTD
Larsen &Toubro LTD
INfosys LTD
HDFC Bank LTD
Mahindra &Mahindra LTD
Tech Mahindra LTD
Tata Steel LTD
Indusind Bank LTD
HCL TechnologiesLTD
ICICI Bank LTD
Axis Bank LTD
State Bank Of India
Bharti Airtel LTD
ITC LTD
Sun Pharmaceutical Industries LTD
Power Grid Corporation of India LTD
NTPC LTD
Oil &Natural Gas Corporation of India .
What Is The Basic Rules of Share Market ? (शेयर बाजार के साधारण नियम क्या है?)
जैसा की आप सब जानते है की शेयर मार्किट में निवेश करना जोखिमों से भरा हुआ है और इसलिए कहा जाता है की किसी भी पाकर का निवेश करने से पहले सभी चीज़ो को अच्छे से परख लेना जरुरी है और जिस प्रकार के trade में वो निवेश कर रहा है उसमे जोखिम को काम करने में अपना समय और अपना मूल्य stop loss के अतिरिक्त ध्यान में रखे।
और सब से महत्वपूर्ण बात आप उतना ही मूल्य निवेश करे जितना आप नुक्सान के तौर पर भर सके ये आपके काम आएगा अन्यथा आप बिना इसे जाने अपना नुक्सान करवा बैठेंगे।
(निष्कर्ष)
दोस्तों आज हमने जाना की sensex क्या है What Is Sensex तो आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी और कुछ नया और amazing सिखने को मिला होगा सेंसेक्स शेयर मार्किट का एक अभिन्न अंग है जो आज आपके साथ हमने साझा किया आशा करता हों की आप को अच्छा लगा होगा और ऐसा है तो मित्रो अपने इसBlog Capital ज्ञान को सब्सक्राइब कर लो और notification बेल्ल भी जल्दी से प्रेस कर दो ताकि हम आप सभी को ऐसे ही amazing Blogs के माध्यम से अवगत करते रहे और अगर आपको हमारे इस ब्लॉग में कुछ त्रुटि लगी हो तो आप सभी से हम शमा प्रार्थी है।
धन्यवाद।
(FAQ ‘S)
What Is SensitiveIndex ?(संवेदी सूचकांक क्या होता है ?)
जैसे की आप सभी जानते होंगे की sensitive index को हिंदी में संवेदी सूचकांक कहते है जोकि BSE मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का एक सूचकांक है।
How Many share Market ,s in india ?(भारत में कुल कितने शेयर बाजार है ?)
भारत में कुल 22 शेयर बाजार है जिनमे BSE और NSE सब से बड़े है।
What is Sensex and nifty?(सेंसेक्स और निफ्टी क्या होती है?)
सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का एक सूचकांक है और निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक सूचकांक है।
और जहा bse में 30 बड़ी कम्पनिया शामिल है वही दूसरी और nse में 50 कम्पनिया शामिल है।
अब आप समझ गये होंगे सेंसेक्स और निफ्टी क्या है।
When has sensex is established?(सेंसेक्स की स्थापना कब हुई ?)
दोस्तों सेंसेक्स की स्थापना 1 जनवरी सं 1986 में हुई थी।