Blogging क्या है ? | Meaning In Hindi

0
Rate this post

एक बार फिर हाज़िर हूँ लेकर एक नया विषय आप सभी की सेवा में मैं आपका दोस्त ॐ तो कैसे है आप सभी आशा करता हूँ की आप सभी ठीक होंगे। और कुछ नया सिख रहे होंगे तो दोस्तों आज हम जिस विषय को लेकर आप सभी के सामने उपस्थित वो है Blogging kya hai meaning In Hindi तो बिना देर किये बढ़ते है अपने विषय के ओर और आपके मन में उठे हुए सवालों के जबाब देते है। 

What Is Blogging?(blogging क्या होता है?)

दोस्तों आप सभी को ब्लॉग्गिंग करने की इच्छा तो होती होगी पर आप के मन में कई तरह के प्रश्न होते होंगे और उन्ही में से एक आम सा प्रश्न जो हर किसी के मन में होता है और जो जरुरी भी है वो है की आखिर ब्लॉग्गिंग होती क्या है तो चलिए आप को बताते है की आखिर ब्लॉग्गिंग क्या है।

ब्लॉग्गिंग यानि की वो सभी कार्य जो कोई भी ब्लॉग बनाने वाला अपनी रोज़मर्राह के कार्यो में करता है मन लेते है की किसी तरह की अच्छी इन्फॉर्मेशनल ब्लॉग पोस्ट करना उसकी छोटी से छोटी बारीकी पर ध्यान देना चाहे फिर वो उसका design बेहतर करना हो या उसका Seo करना उसके लिए links बनाना उसे किसी के साथ share करना इत्यादि।

और यही सब छोटी से छोटी बारीकी मिल कर एक ब्लोग बनती है ठीक  वैसे ही जैसे बूंद बूंद से सागर भरता है। 

मै आशा करता हूँ की आपको आपके पहले प्रश्न का ठीक ठीक जवाब दे पाया हूँ। 

Blogging करने के लिए जरुरी क्या है?

दोस्तों अब हम बात करते है की Blogging में कुछ चीज़े है जो अगर हम अच्छे ढंग से सिख ले तो हम बेहतर काम कर सकते है और अपने आप को और अपने ब्लॉग को अच्छा कर सकते है साथ ही हमे कुछ नया सिखने को मिलता रहेगा।  

दोस्तों ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी विशेष dgree की कोई आवश्यकता नहीं है बस कुछ skills है जो आपको आना जरुरी है जैसे की –

  • आपको keyword research करना आना चाहिए 
  • आपको उसका Seo करना आना जरुरी है 
  • आपको कुछ Niches ढूंढ़नी होंगी जिन पर आप अच्छे से एक ब्लॉग लिख सके।  

ये तो हुई सिखने की बात लेकिन कुछ और चीज़े भी है जो आपको जानी आवश्यक है जैसे की। 

आपको सब से पहला काम जो करना है वो है एक अच्छा सा Domaine Name लेना क्युकी इसके बिना आप बस एक परछाई के सामान है और ये आपको एक रूप देती है। 

  •  आप चाहे तो अपनी पहल Free Domaine से कर सकते है जैसे की Blogger. Com  
  • एक अच्छी सी Hosting लेना 
  • अपने Domain को Hosting से जोड़ना 
  • और Blog पर WordPress Download – WordPress.orgको install करना 

और इन सब से ज्यादा जरुरी है आपकी लिखने में रूचि नई नई  चीज़ो को सिखने और पढ़ने में रुचि क्युकी इसे से  आपको अपने ब्लॉग में सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी इसके बिना आपकी सारी मेहनत व्यर्थ है। 

क्या Blogging को एक सफल Carrer माना जा सकता है?

दोस्तों आपके इस प्रश्न का जबाब हाँ है और वो कैसे होगा चलिए हम आपको बताते है दोस्तों अक्सर लोग ये पूछते है की भाई जो तू कर रहा है उसमे कोई भविष्य है भी या नहीं तो में आपको बता दू  की ये आप [पर निर्भर है की आप अपने काम के प्रर्ति कितने समर्पित भाव से कार्य कर कर रहे है। 

अगर आप एकनिष्ट हो कर कोई भी काम करते है तो वो आपको सफलता जरूर ही दिलाती है और इसमें कई तरह की चीज़े है जो आप सिख कर अच्छे से काम कर सकते है और इसे अपना Primary source of income बना सकते है। 

ये एक ऐसा काम है जो आपको आपकी लगन और मेहनत का परिणाम जल्दी देती है और जैसा की मैंने आपसभी से पहले भी कहा की ये आप पर निर्भर है की आप कितनी लगन और मेहनत करते है और उसको किस उचाई तक ले जाते है। 

मै आपको इसके बहुत से प्रमाण दे सकता हूँ पर उसका जब तक फायदा नहीं जब तक आप उस चीज़ को समझ न सको। 

Conclusion ( निष्कर्ष )

तो आज के ब्लॉग में बस इतना ही दोस्तों आशा  करता हूँ की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और अगर ऐसा है तो हम समझते है की हमारी मेहनत कही न कही सफल हो रही है

आप लोग ज्यादा से ज्यादा हमारे इस blog capitalgyan कोअपना प्यार दे और अपना सुझाव दे comments के जरिये  इसी के साथ साथ आप सभी का एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए।   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.