PM Vani Yojana Full Details in Hindi  (2022)

0
Rate this post

आप सभी को मेरा नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करता हूँ की ठीक होंगे मै आप सभी का दोस्त ॐ एक बार फिर हाज़िर हूँ एक नए और रोचक विषय के साथ तो चलिए शुरू करते है। दोस्तों आज कल एक नए विषय की चर्चा ने सारी सुर्खिया बटोर राखी है जो है P M Vani yojana ऐसे में बहुत से युवाओ को इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है पर आप चिंता ना करे आप की ये परेशानी अब हल हो चुकी है। 

तो अब ज्यादा बात न करते हुए बढ़ते है अपने विषय की ओर। 

What is P M Vani Yojana?(PM वाणी योजना क्या है?)

 दोस्तों PM vani Yojana के तहत सरकार देश के सभी नागरिको को सभी प्रकार की सुविधाएं पहुंचने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की योजनाओ को जारी करती रहती है। 

दोस्तों हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐसी  ही एक योजना 9 दिसंबर 2021 को सभी देश वासियो के लिए शुरू करने का एलान किया गया और इसी का नाम PM vani yojana है। 

जिसे केबिनेट मंत्री की बैठक में शुरू करने की मंज़ूरी मिल गयी है और दोस्तों इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से आवेदन करके अपने महंगे डाटा प्लान लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्युकी सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। 

जिसके अंतर्गत आप सभी देश वासियो को मुफ्त internet सेवा का बखूबी लाभ मिलेगा और दोस्तों आज के इस तेज़ रफ़्तार वाले युग में बिना इंटरनेट सेवा के कुछ भी सोचना लगभग असंभव है और जैसा की आप सब जानते है की हर चीज़ धीरे धीरे online हो रहा है जो की आप सभी की सुविधा के लिए ही है.

और आप भी इस बात से इंकार नहीं कर सकते की आप कितना पैसा खर्च करते है डाटा पैक पर और उसके बाद भी सही स्पीड नहीं मिलती कुछ भी जरुरी काम करना हो तो डर लगा रहता है बिच में अटक न जाए  कही। 

What is PDO(PDO क्या है ?)

दोस्तों पुराने जामने में जब मोबाइल फ़ोन की सुविधा नहीं थी तब किसी न किसी गली या चौराहे पर टेलीफोन के बूथ जनता के लिए लगाए जाते थे जिस कारन आपको हमे हम सभी को अपनों से बिना रूकावट बात करने की सुविधा मिलती थी। 

इसी तरह अब PDO यानि की Public Data Office बनाये जायेंगे जो की एक छोटी दुकान या फिर एक csc केंद्र हो सकता है जिसके माध्यम से जनता तक wifi की सुविधा का लाभ सरलता से पहुंचाया जाएगा। 

सरकार  के अनुसार लगभग 1 करोड़ data center खोले जायेंगे और दोस्तो इसके लिए आपको किसी तरह की धनराशि खर्च करने की जरुरत नहीं है और न ही किसी भी तरह के लाइसेंस की। 

और ये योजना जो माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जायेगा ये एक बड़े बदलाव की और भारत का पहला कदम होगा जो देश के विकास में सहभागी होगा और साथ ही सभी देशवासी मुफ्त में एक अमूल्य सेवा का लुप्त ले सकेंगे। 

और बात करे आप की जरूरतों की तो आपके क्षेत्र में जितने भी नागरिक जिन्हे इंटरनेट की आवश्यकता होगी तो आप एक निहित प्रकार के भिन्न प्रकार के प्लान शामिल होंगे जैसे की 1 महीने 1 सप्ताह 1 दिन या एक घंटा भी आपको इंटरनेट चाहिए होगा तो आप अपने सहूलित PDO – Manual – PHPके अनुरूप कूपन प्राप्त कर सकते है। 

PDO के कार्य किस प्रकर होंगे?

सरकार आने वाले 3 सालो के भीतर PDO लगा देगी देश में कुल 1 करोड़ सार्वजनिक डाटा ऑफिस बनाये जाएंगे और मै जानता हूँ की आपके मन में इसे लेकर कुछ प्रश्न होंगे तो में आपको बता दू की अगर कोई भी नागरिक अपनी दुकान या गली में जो भी व्यक्ति PDO लगता है। 

 तो आपके इस्तेमाल के अनुसार उतने दिन का कूपन आपको लेना आवश्यक है और घबरये नहीं दोस्तों इसका दाम बस 2 रूपए से 20 रूपए तक ही होगी और इसके माध्यम से जानता को अच्छे इंटरनेट स्पीड मिल पायेगी और आप अच्छे से उसका लुप्त ले पाएंगे। 

और दूर संचार विभाग द्वारा कई Phone Application का निर्माण होगा जिसके द्वारा PDO तक इंटरनेट सेवा आप तक पहुंचेगा और जनता मुफ्त wifi का लाभ भी ले पायेगी और देश में कई प्रकर की वृद्धि के अवसर जागृत होंगे।

Benefits & Loss of  PM WIFI internet schemes?(PM WiFi इंटरनेट सेवा के लाभ और हानि?)

नए Internet Users जुड़ेंगे जो की भिन्न भिन्न प्रकार के सेक्टर्स से जुड़े होंगे जैसे की। 

  • Commercial sectors 
  • Entertainment sectors 
  • Education sector 
  • Agriculture sectors 

इत्यादि। 

वही दूसरी और सरकार को ज्याद सरलता से कोई भी कार्य करने में सहायता मिलेगी और इसके कारन कार्यो में पारदर्शिता और आकर्षण बना पाएंगे। 

  • Digital India का सपना जो हम सब ने मिल कर देखा है वो इस वजह से संभव होगा और इस उपाए से हम छोटे छोटे कस्बो और छोटे छोटे व्यापारियों दुकानदारों को भी wifi की सुविधा दे पाएंगे। 
  • जिसका परिणाम आप सभी बखूबी जानते है ज्यादा से ज्यादा परिवार अपना खर्चा अच्छे से चला पाएंगे और कमाई कर पाएंगे और देश के युवा निरंतर देश के विकास में अपना सहयोग दे सकेंगे। 
  • किसी भी प्रकार की लाइसेंस और धनराशि की जरुरत नहीं होगी PM vani के माध्यम से सरकार बिच में होने वाले bureaucracyको समाप्त करना चाहते है और आपकी सुविधा के लिए लाइसेंस और फी को मिटाना चाहती है।
  • और जैसा की मैंने आपको पहले भी कहा है की इससे आप सभी को सुविधा प्रदान तो होगी ही उसके अलावा आपकी इनकम भी होगी 
  • देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका अच्छा असर होगा TRAI Report के अनुसार पब्लिक Wifi system के होने से वाणी आर्किटेक्चर में करीब 10 %तक इज़ाफ़ा देखने को मिलेगा और नेट इस्तेमाल करने वाले देशवासियो के कारन हमारे देश की GDP में इज़ाफ़ा होगा और ये एक सस्ता विकल्प होगा आप सभी के लिए। 
  • और भारत में आने वाले 5g बहोत ही सस्ते और अच्छे क्वालिटी का डाटा प्रदान करेंगे हाँ लेकिन हो सकता है की शूरति दौर में ये थोड़ा महंगा हो और इसके भिन्न कारण हो सकते है।  

Demerit ( नुकसान )

तो अब बारी है दोस्तों इसके कुछ नुकसान के बारे में जान लेने की तो चलिए शुरू करते है। 

  • दोस्तों किसी भी ऑनलाइन सेवा में बहुत  सी खूबियों के साथ कुछ खामिया भी होती ही है और ऑनलाइन सेवा में अगर सब से ज्यादा किसी चीज़ को संभालना जरुरी है तो अपना डाटा इसके लिए आपको उसकी security का ध्यान रखना ज्यादा जरुरी है।   
  • इसका एक कारन public WiFi के इस्तेमाल से भी है इससे नेटवर्क में रूकावट हो  सकती है क्युकी पब्लिक Wifi का इस्तेमाल एक समय पर कई लोग करते है एक ही जगह पर इसलिए पब्लिक wifi का इस्तेमाल ज्यादा रिस्की हो सकता है। 
  • कुछ महतवपूर्ण जानकारिया भी साझा हो सकती है आपका password ,pin इत्यादि। 
  • स्पीड की कमी हो सकती है क्युकी जितना ज्यादा इस्तेमाल होगा उतनी त्रुटि हो सकती है नेटवर्क में और स्पीड में कमी आ सकती है। 
  • और आप जानते होंगे की google और facebook ने पब्लिक wifi शुरू किया था और जल्द ही उन्हें उस पर रोक लगनी पड़ी। 

Conclusion ( निष्कर्ष )

मित्रो आज बस इतना ही आशा है की आपको हमारे द्वारा दी जानकारी पसंद आई होगी और बहुत कुछ नया और महतवपूर्ण जानने के लिए मिला होगा और हम आशा करते है की आप ऐसे ही हमारे blog capitalgyan के साथ जुड़े रहेंगे और अपना ज्यादा से ज्यादा समय हमारे रोचक ब्लोग्स को पढ़ते हुए बिताएंगे। 

दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ कर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे कमेंट के माध्यम से और अगर इसमें कुछ गलती हो तो शमा कीजियेगा और कुछ कुछ सुझाव देना चाहे तो कमेंट में हमे बता सकते है इसी के साथ हम विदा लेते है। 

ध्यन्यवाद।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.