Demat Account क्या है ? और इसके फायदे
Hi Friends तो कैसे हैं आप सब । आशा है आप सब स्वस्थ होंगे | आज हम बात करने जा रहे है Demat Account or इसके फायदे के बारे में
जैसा की आप लोग ये अच्छी तरह से जानते हैं कि अभी कुछ महीने पहले हमारा देश बल्कि ( World ) के सारे देश ( Covid 19 ) जैसे महामारी से जूझ रहा था ।
कोरोना काल के बाद से लोगो में निवेश के प्रति रूचि ( Intrest ) बढ़ा है।
लोग अपनी पूंजी ( Capital ) को कई क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं लोग अपने पूंजी या पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड ( Mutual fund ) क्रिप्टो करेंसी ( Cryptocurrency ) और स्टॉक मार्किट ( Stock Market ) जैसे क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं ।
तो मैं आप को स्टॉक मार्किट ( Stock Market ) से जुडी जानकारी के बारे में बताएँगे जो है डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) अगर आप को डीमैट अकाउंट के बारे में जानना है तो इस ब्लॉग पोस्ट ( Blog Post ) को अंत तक पढ़े ।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) क्या होता है ? हमें डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) क्यों खोलने चाहिए ?
स्टॉक मार्किट ( Stock Market ) के लिए ( Demat Acount ) क्यों जरूरी है ? और ( Demat Account ) कैसे खोलें ? or भी बहुत कुछ तो आइए शुरू करते हमारे इस ब्लॉग को ।
डीमैट अकाउंट क्या होता है ( What is Demat Account ? )
जैसा की आप जानते है कि दुनिया के हर देश यहाँ तक दुनिया का हर व्यक्ति ऑनलाइन या डिजिटल दुनिया ( Online or Digital World ) को काफी तेजी से अपना रहा है ।
जिस प्रकार सभी कार्य ऑनलाइन या डिजिटल ( Online or Digital ) हो रहें हैं उसी प्रकार सिक्योरिटीज या स्टॉक्स, शेयर्स , म्यूच्यूअल फंड्स, सरकारी प्रतिभूतियां और बांड्स इत्यादि को सुरक्षित रखने के लिए डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) की आवश्यकता पड़ती है ।
पहले जब वर्ल्ड ( World ) डिजिटल क्षेत्र में इतना ज्यादा तरक्की ( Progress ) नहीं किया था
तब कोई व्यक्ति किसी कंपनी का स्टॉक या शेयर्स खरीदता था तो उसे उस कंपनी का शेयर होल्डर ( Share Holder ) होने का साबुत कागज़ पैर लिखित उस कंपनी के शेयर के साथ कंपनी की मोहर लगा कर दे देते थे ।
डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) ये एक प्रकार का खाता है जिस प्रकार हम बैंक में खाता ( Account ) खुलवाते हैं
अपने पैसे को रखने के लिए उसी प्रकार डीमैट अकाउंट भी स्टॉक्स या शेयर्स ( Stocks or Shares ) को रखने के लिए खोलते हैं ।
डीमैट खाता ( Demat Account ) एक ऐसा खाता ( Account ) है, जिसमें शेयर और सिक्योरिटीज रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सुविधा दी जाती है ।
इस तरह के खाते में उपयोग में आसानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में सरकारी प्रतिभूतियों, शेयरों, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड और बांड सहित सभी निवेश ( Investment ) हैं।
निवेश ( Invest ) करने के लिए सरकार द्वारा ये कहा जाता है कि सभी निवेशकों को निवेश करने के लिए डीमैट खाता ( Demat Account ) खुलवा लेना चाहिए जिससे निवेशकों को निवेश करने में आसानी हो ।
डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है ( How to work Demat Account )
डीमैट अकाउंट उसी तरह काम ( Work ) करता है जिस प्रकार हमारा एक बचत खाता ( Saving Account ) करता है उसी प्रकार हमारा एक डीमैट अकाउंट भी काम करता है
जैसा की में ने आप को पहले ही बताया की डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) ठीक उसी तरह काम करता है
जैसा की एक बचत खाता ( Saving Account ) जिस तरह हम अपने सेविंग अकाउंट से या यू पी आई ( UPI ) अकाउंट से किसी को पैसे ट्रांसफर ( Transfer ) करते हो तो वो डिजिटल ट्रांसफर ( Digital Transfer ) कह लाएगा ।
ठीक उसी तरह कंपनी के स्टॉक्स को खरीदने के बाद स्टॉक को अपने डीमैट अकाउंट में जमा करके रखते हैं यदि उसे बेच ना होता है तो निवेशक अपने स्टॉक को खरीदने वाले व्यक्ति को डिजिटल ट्रांसफर ( Digital transfer कर देता है ।
डीमैट अकाउंट में शेयर को भौतिक रूप में न रख कर उस डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक ( Digital or Electronic ) रूप में रखते हैं ।
स्टॉक मर्कट के लिए डीमैट अकाउंट क्यों आवश्यक है ( Why Demat Account is important for Stock Market )
जिस प्रकार हमें अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए बचत खाते के आवशकता होती है उसी प्रकार निवेश ( Invest ) कर रहे व्यक्ति को अपने इन्वेस्ट यानी स्टॉक, शेयर को सुरक्षित रखने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत होती है ।
जब भारत में ऑनलाइन या डिजिटल ( Online or Digital ) रूप से विकसित नहीं हुआ था तब स्टॉक मार्केट में लोग स्टॉक्स को हार्ड कॉपी यानि पेपर पे लिखित स्टॉक्स होता था ।
इस से लोगों को बहोत नुकसान हो जाता था जैसे दुर्भाग्यवश किसी के घर में आग लग जाती थी तो उस के पेपर जल जाने के कारण उसका निवेश बर्बाद हो जाता था ।
और भी कई नुकसान था इस फिजिकल स्टॉक मार्केटिंग से जैसे किसी को स्टॉक खरीदना है तो वो पहले स्टॉक बेच रहे एजेंट या उस के ऑफिस में जायेगा फिर स्टॉक ख़रीदेगा और पेपर वर्क ( Paper Work ) करेगा जिस से उस वयक्ति का समय बर्बाद होता था ।
और कई बार तो एजेंट भी निवेशकों के साथ फ्रॉड ( Fraud ) कर देता था ।
Demat Account खोलने में लगने वाले Documents
आधार कार्ड Aadhar Card
पैन कार्ड Pan Card
पासपोर्ट साइज फोटो Passport Size Photo
सेविंग अकाउंट Saving Account
ट्रेडिंग अकाउंट Trading Account
एड्रेस प्रूफ Adress Proof
अलग अलग बैंक की अलग अलग डॉक्यूमेंट Requirements होती हैं ।
डीमैट अकाउंट के फायदे ( Benifites of Demat Account )
डीमैट अकाउंट से निवेशकों को हार्ड कॉपियों को संभालने वाली परेशानी दूर हो गयी ।
स्टॉक्स ( Stocks ) की चोरी ख़तम हो गयी ।
स्टॉक ओनरशिप लेना काफी आसान हो गया है ।
निवेशक अब अन्तर्राष्ट्रीय शेयर बाजार ( International Stock Market ) में आसानी से निवेश कर सकता है ।
अब रजिस्ट्रार के ऑफिस में टाइम बर्बाद नहीं होता डीमैट अकाउंट अकाउंट समय भी बचाता है ।
डीमैट अकाउंट से स्टॉक सेलर एजेंट या ब्रोकर्स ( Stock Seller Agent or Brokers ) को निवेशकों को संभालना या Handel करना पहले से आसान हो गया है ।
Conclusion
तो Friends इस आर्टिकल से हमें ये पता चलता है डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) क्या होता है ।
Demat Account कैसे काम करता है
Stock Market के लिए डीमैट अकाउंट Demat Account क्यों जरुरी है ।
Demat Account खोलने में लगने वाले Documents
Demat Account के Benefits फायदे ।
FAQS
(1) डीमैट अकाउंट क्या है ?
डीमैट अक्कोउट एक प्रकार का अकाउंट है जिसके माध्यम से निवेशक Investors अपने स्टॉक्स को रखते हैं और बेचते हैं ।
(2) स्टॉक मार्किट क्या है ?
स्टॉक मार्किट एक प्रकार का बाजार है जिस निवेशक अपने पैसे को इन्वेस्ट Invest करता है ।
निवेशक कंपनियों के स्टॉक्स के रेट कम होने पर उस कंपनी के स्टॉक्स खरीद लेता है और रेट बढ़ने पर उसे बेच देता है ।
(3) Mudra Loan क्या है ?
यह एक प्रकार का व्यापारियों को उनके Business को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता लोन है ।
सरकार छोटे व्यापारियों के Business खोलने या पुराने Business को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन देती है ।
(4) डीमैट अकाउंट खोलने से क्या फायदा होता है?
डीमैट से आपके सारे दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं, आप ट्रेडिंग से जुड़े धोखाधड़ी के नुकसान से भी राहत मिलती है इससे आप आसानी से लोन भी ले सकते हैं। और ऑनलाइन ट्रेडिंग से समय की काफी बचत होती है। आप आसानी से शेयर्स को ट्रैक कर सकते हैं। यदि आप भी शेयर बाजार की यात्रा शुरू करना चाहते हैं, आज अपना डीमैट खाता खोलें।