Business ideas for Village | Business ideas Hindi in 2022 | कम खर्च मे नये बिज़नेस (लघु उद्योग) आइडिया (कम लागत का बिजनेस)
आज हम Business Ideas Hindi or Business Ideas for village इसी विषय पर बात करने वाले हैं तो इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़ें।
हम सभी अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं, कुछ ऐसा जो किसी अन्य ने ना करा हो। पर यह इतना आसान नही है। आज की generation का हर सपना बस अमीर होने के सपने से जुड़ा है।
जो अमीर है वह सब आसानी से हासिल कर सकता है। इसलिए आज हर व्यक्ति अमीर होना चाहता है। अमीर होने का सबसे आसान तरीका है, खुद का business स्टार्ट करना।
इससे आप कम समय मे ही काफी ज्यादा अमीर हो सकते हैं। अब, शहर में व्यापार यानी business करना कोई मुश्किल बात नही है। अनेकों ऐसे व्यापार हैं जिनकी बड़े बड़े शहरों में काफी माँग है। और इसलिए शहर में व्यापार करना कोई चुनौती नही।
पर वही दूसरी ओर, गाँव में रह रहे लोग भी अमीर होने के लिए व्यापर को अपना साधन बनाने की सोचते हैं। परंतु कुछ ही ऐसे लोग हैं जो गाँव में सफलतापूर्वक व्यापार करने में सक्षम हो पाते हैं।
तो आईये इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानते हैं की गाँव में किस तरह का व्यापार फलता है और इसको किस प्रकार करना है। अगर आप भी गाँव में व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
गाँव में व्यापार करने के फायदे (Benefits of business in village)
- गाँव में व्यापार करने से अच्छे पर्यावरण में रहने का मौका मिलता है जिससे अपनी सेहत अच्छी रहती है।
- क्योंकि गाँव में कुछ ही लोग व्यापार करने की ठान्ते हैं तो एक बार व्यापार जम जाने पर आपको ज्यादा competition नही फेस करना पड़ता।
- गाँव में व्यापार करने से आप शहर की हलचल से दूर एक शांतिमय जीवन बिता सकते हैं।
- गाँव में व्यापार करने से आप बिना किसी ज्यादा मेहनत के अच्छे पैसें कमा सकते हैं और अमीर भी हो सकते हैं।
आईये जानते हैं, कुछ गाँव में किये जाने लायक व्यापार: (Small Business Ideas Hindi)
गौ-पालन (cow rearing)
अर्थात गाय पालना। यह सालों से चला आ रहा एक एक ऐसा व्यापार है जो निश्चय ही सफलता प्राप्त करने मे कारगर साबित होता है। गाय पालने का अर्थ केवल दूध में व्यापार करने से नही है।
समय की साथ साथ, आप अपने व्यापार को बढ़ा कर दूध से बनी जाने वाली अन्य चीज़े जैसे की घी, मक्खन, पनीर, लस्सी, इत्यादि में भी व्यापार कर सकते हैं। इससे आप अमीर और स्वस्थ दोनो बन सकते हैं। और यह व्यापार कम से कम पैसों में भी बड़ी आसानी से चालू हो सकता है।
सिलाई (Tailoring)
गाँव में रह रहे लोग भी आजकल फैशन के आदी हैं। कौन नही चाहता की उनके पास पहनने को लेटेस्ट कपड़े हों जो की शहर में चल रहे modern outfits से कुछ कम ना लगें।
तो आप गाँव मे अपना सिलाई सेंटर स्टार्ट कर सकती हैं और वहाँ रह रहे लोगों को लेटेस्ट स्टाइल के कपड़े सिल कर एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह व्यापार कोई भी कर सकता है, बस थोड़ी सी ट्रेनिंग और एक सिलाई मशीन, और आपको अमीर होने से फिर कोई नही रोक सकता।
फूड स्टाल (food stall)
गाँव की ज़िंदगी यानी की “सादा भोजन उच्च विचार”। क्यु ना इसे बदला जाए और गाँव वालो को भी यह मौका दिया जाए की वह शहर में चल रही मशहूर व्यंजनों का स्वाद लें।
तो एक फूड स्टाल खोलना एक अच्छा व्यापार होगा, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी ना होगा। और आप इस व्यापार से सबसे जल्दी अमीर हो सकते हैं बस आपको जरूरत है तो थोड़े से अत्रंगी स्टाइल में सोचने की और कुछ इंट्रेस्टिंग फूड गाँव वालो को चखाने की।
खेती (Farming)
सदियों से चला आ रहा व्यापार करने का यह रास्ता आजकल भी काफी चलन में है। शहर के मॉडर्न खाने से इंफ्लुएंस होने के बावजूद, हेल्थि खाने और खेत की सब्ज़ियों के महत्व को लोग ठुकरा नही सकते हैं।
परंतु यहाँ, खेती से हमारा अर्थ केवल धूप में की जाने वाली फसल की खेती से नही है। आज खेती ने भी एक नया रूप ले लिया है।
मॉडर्न और टेक्निकल तरीके से की गयी हरि सब्ज़ियों और ताज़ा फलों की खेती एक अच्छा मुनाफा आपको दे सकती है। और यह इतना मुश्किल कार्य नही है जितना की पहले कभी हुआ करता था। आम इंसान भी अब खेती बड़ी आसानी से कर सकता है और एक माटी रकम कमा सकता है।
किराने की दुकान (Grocery Store)
घर की रोज की जरूरतों का सामान तो सब ही लेते हैं। चाहे वोह शहर से हो या फिर गाँव से। तो एक कराने की दुकान खोलना एक अच्छा व्यापार साबित हो सकता है।
खासकर ऐसी जगह जहाँ कुछ ही लोग व्यापार करते हों और लोगो के लिए रोज की जरूरतों का सामान लाना भी मुश्किल काम हो, एक अकेले व्यापारी को वहाँ कितना फ़ायदा होगा यह तो सब ही जानते हैं।
ब्यूटी पार्लर (beauty Parlour)
यह एक ऐसा व्यापार है जो कही भी करो, अच्छा ही चलता है बस आपको अपना काम अच्छे से आना चाहिए। गाँव में पार्लर खोलने से गाँव वालों को नई नई मेकउप के तरीकों के बारे में पता चलता है जिस से वह इसकी ओर आकर्षित होते हैं और आपका व्यापार अच्छा चलता है।
कुछ अन्य गाँव में करे जाने लायक Business ideas Hindi
- विद्यालय खोलना (school opening)
- कंप्यूटर क्लासेस (computer classes)
- पुस्तकाल्य (Library)
- नर्सरी (Nursery)
- बुटीक (boutique)
- अस्पताल (hospital)
- मेडिकल की दुकान (medical shop)
- आइसक्रीम की दुकान (ice cream shop)
- टॉय शॉप (toy shop)
- गिफ्ट शॉप (gift shop)
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको यह बताया की गाँव मे आसानी से किये जाने लायक कुछ व्यापार कौनसे हैं और उन्हे करने मे कितनी आसानी या कठिनाई होगी। ऐसे ही और व्यापारों के बारे मे जानने के लिए www.capitalgyan.com को subscribe करें और इस पोस्ट को शेयर और कॉमेंट करें।
धन्यवाद।