Health Insurance क्यों जरूरी है? | Best Health Insurance company

0
Rate this post

नमस्कार आप सभी लोगो को आज का हमारा विषय है health insurance, health insurance type, health insurance benefits, health insurance company। उम्मीद है की इसके बारे मे आप सभी ने सुना ही होगा। आज के लेख को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ साथ यह आशा करती हु की आप सब ठीक हैं।

Health Insurance की आज के समय मे क्या मान्यता है यह तो हम सभी बखूबी जानते हैं। यही कारण है की अब लोग बढ़ चढ़ कर health insurance मे इंवेस्ट कर रहे हैं और इसे अपने जीवन की एक जरूरत समझने लगे हैं। यह तो हम सभी जानते हैं की जिंदगी मे कब क्या हो इसकी कोई गारंटी नही है।

आज का बादशाह कल गरीब हो सकता है। इसलिए यह जरूरी है की हम पहले से ही health insurance मे इंवेस्ट करें। इससे हम भविष्य मे आने वाली हर एक शारीरिक बीमारी का इलाज करवाने हेतु आ रहीं आर्थिक कठिनायियो का सामना आसानी से कर सकते हैं। 

लेकिन किसी भी जगह या चीज़ मे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को पूरी तरह से इंवेस्ट करने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आखिर वोह सेफ है की नही? कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो की health insurance तो देती हैं पर उनके पास खुद ही funds नही होते या वोह घाटे मे चल रही होती हैं।

ऐसे मे ऐसी कंपनी के साथ अगर आपने इंवेस्ट किया तो आप को नुकसान ही होगा। इसलिए जैसा की मै अपने हर article मे ही बोलती हूँ कही भी इंवेस्ट करने से पहले उस कंपनी की सारी डिटेल्स जान लें और अच्छे से परख लें।

इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.capitalgyan.com को regularly चैक करते रहें क्योंकि हम ऐसे जरूरी विषयों पर यहाँ अक्सर ही चर्चा करते हैं।

तो आईये हम आपको आज यह बताते हैं की वोह कोनसी best companies हैं जिनके साथ इंवेस्ट करना सबसे ज्यादा उचित होगा आपकी जरूरतों के अनुसार। 

Best Health Insurance Companies:

health insurance
  1. HDFC ERGO Health Insurance
  2. Star Health and Allied Insurance Company Limited
  3. Niva Bupa Health Insurance
  4. ICICI Lombard Health Insurance Company Limited
  5. Care Health Insurance
  6. Manipal Cigna Health Insurance Company Limited
  7. Bajaj Allianz Health Insurance Company Limited
  8. New India Insurance Company Limited

HDFC ERGO health Insurance(Formerly Apollo Munich Health Insurance) 

Apollo Health Insurance Company अपने customers को सबसे ज्यादा finance security देता है और 1.5 करोड़ लोगो द्वारा approach भी किया गया है। 

Apollo health insurance plan आपको medical charges, ambulance facility, ICU cost,assisting charges, इत्यादि जैसे खर्चो पर insurance देता है। Apollo Health Insurance के अंत्रगत इंडिया के अंदर 13000 से भी ज्यादा होस्पिटलस दर्ज हैं। 

Star Health and Allied Insurance Company

Star Health Company की शुरुआत सन् 2006 मे हुई थी। यह कंपनी अपने निवेशको को किसी भी तरह के accidental health issues मे सर्विस देती है। 

इस कंपनी की काफी सारे banks के साथ अच्छी relationship है जिससे आपको लोन लेने मे आसानी रहती है। इसको establish हुए आज 16 साल पूरे हो चुके हैं। और किसी भी कंपनी के लिए इतना टिक पाना पब्लिक और उसके customers के लिए उसकी महत्वता दर्शाता है।

इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए इसको टॉप health insurance companies की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर रखा गया है। 

ICICI Lombard Health Insurance

ICICI Lombard Health Insurance हलकी सन् मे establish हो गया था लेकिन लोगों ने इसके बारे मे अच्छे से जानना तब शुरू किया जब इसने ICICI बैंक के साथ जॉइंट वेंचर(joint venture) त्यार किया।

कंपनी हर तरह का medical expenditure जैसे की ambulance charges, medicines expenses, ICU charges, hoslitalization charges, daycare expenses अपने ग्राहकों को दिलाती है।

सन् 2021 मे Bharti AXA Health Insurance भी ICICI Lombard Health Insurance के साथ merge हुआ और यह साथ मिलकर अच्छा प्रॉफिट भी अब बना रही और साथ ही अपने customers को काफी खुश भी कर रही है। 

Care Health Insurance

करे Health Insurance आपको cashless hospitalization provide कराता है। यह आपको Cancer,Kidney और Heart Issues जैसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों से लड़ने के लिए assistance देता है। 

आपको इसके अंदर रूम रेंट, hospitalisation charges, tax benefits के साथ साथ ही periodic medical checkup पर भी insurance देता है जो की काफी कम कंपनिया देती हैं तो इसके साथ इंवेस्ट करना भी कोई गलत विकल्प नही होगा। 

Manipal Cigna Health Insurance

Manipal Cigna Health Insurance को पहले Cigna TTK Health Insurance कहा जाता था। इसके अंदर भारत के कम से कम 6500 से भी ज्यादा अस्पताल आते हैं।

कंपनी लोगो की situation को समझकर हर किसी को पर्सनली assist करती है और उनकी situation के according उनका plan renew भी करती है।

Manipal Cigna Health Insurance का main focus लोगो की health मे सुधार लाना और उनकी मेंटल कंडिशन ठीक करना है। यह लोगो को एक affordable health plan issue करती है

जिससे उनके लिए अपनी health जैसे आवश्यक क्षेत्र मे इंवेस्ट करना जरूरी होने के साथ साथ आसान और budget friendly भी हो जाता है। 

New India Health Insurance

New India Health Insurance, भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक Multi National Company है। कंपनी के पूरे भारत मे 6000 से भी ज्यादा अस्पताल बने हुए हैं। इस health insurance पर भी आपको ambulance charges, medicines expenses, ICU charges, hoslitalization charges, daycare expenses सारी सुविधाएं मिलती है। 

निष्कर्ष:

आज हम लोगो ने यह जाना की Health Insurance क्यों जरूरी है और कोनसा insurance हमको लेना है यह हम कैसे जाने। इसके अलावा हमने काफी सारी health insurance companies के बारे मे भी चर्चा की और उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं पढ़ी।

ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और subscribe कीजिये और इस आर्टिकल का part 2 चाहते हैं तो commemt करें या हमे( www.capitalgyan.com ) ईसंपर्क करे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.