एक बार फिर आप सभी का बहुत स्वागत करता हूँ आपके अपने इस ब्लॉग जिसका नाम है capitalgyan दोस्तों एक बार फिर मै उपस्थित हूँ लेकर के एक नया महत्वपूर्ण और रोचक विषय। तो आज हम बात करने जा रहे है What Is The Meaning Of EPS In Hindi (2022), eps full form, eps in share market तो जैसा की आप हैडिंग से समझ ही गए होंगे दोस्तों और मै जनता हूँ की आपमें से कितने ही लोगो को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
तो घबराये नहीं हम आपकी परेशानी हल करेंगे हमेशा की तरह कुछ नया बताएँगे आप सभी को तो बने रहे साथ हमारे आइए बढ़ते है विषय की ओर।
तो चलिए सुरु करते है और समझते है की क्या है eps full form, EPS In Hindi, eps in share market, eps meaning in hindi
What Is The Meaning OF (EPS) In Hindi?
EPS आपने ये कई बार सुना होगा अपने आसपास के लोग से जानने वालो से पर आप में से कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हे ये पता है की EPS होता क्या है दोस्तों आपको बता दू की (EPS) का मतलब होता है Earn per Share यानि की
प्रति share आये तो अब आप जान चुके होंगे की EPS को हिंदी में क्या कहा जाता है यानि की किसी भी कंपनी की कुल कमाई को उसके द्वारा शेयर बाज़ार मे जारी किए गए शेयर की संख्या से विभाजित करेंगे तो आपको EPS मतलब की प्रति शेयर कंपनी की कमाई मिल जाएगी।
Formula Of EPS?(EPS कैसे निकला जाता है?)
इस फॉर्मूले द्वारा EPS की कैलकुलेशन की जाती हैं।
EPS = (Net Income − Preferred Dividends) / End-of-Period Common Shares Outstanding
यानि की।
- नेट इनकम – रेवेन्यू में सभी एक्सपेंडिचर, टैक्सेस और डेप्रिसिएशन घटाने के बाद निकाली जाती हैं।
- यहां पर Preferred डिविडेंड को इसलिए घटाया जाता हैं क्योंकि ये कॉमन शेयर होल्डर्स को भुगतान नहीं किया जाता। अपितु परेफरेंस शेयर होल्डर्स को किया जाता हैं।
Types OF EPS?(EPS के कितने प्रकार है?
अभी हमने बात की फॉर्मूले की पर अब हम आपको Earn Per Share के कुछ प्रकार बताने जा रहे है जिससे आपको पता चलेगा की ये कितने प्रकर के है।
Earning Per Share को कुछ अन्य भागों में विभाजित किया जा सकता हैं। जिससे EPS के आधार पर स्टॉक की Profitability को बड़ी आसानी से मापा जा सकता हैं।
(Basic Earn Per Share)
Trailing EPS – ये Earn Per Share के पिछले वर्ष के डाटा के आधार पर निकाला जाता हैं। ये एकऐतिहासिक EPS होता हैं।
Current EPS – करंट ईपीएस यह चालू वित्त वर्ष के उपलब्ध डाटा के आधार पर निकाला जाता हैं। और वर्तमान Earn Per Share होने की वजह से ये हमें सही चित्र दिखाता हैं।
Forward EPS – ये Earning Per Share भविष्या की एक अनुमानित रेवेन्यू निकालकर ज्ञात किया जाता हैं। ज्ञात कए हुए आकड़ों की वजह से ये रेश्यो मिसलीडिंग भी हो सकता हैं।
(Diluted Earn Per Share )
दोस्तों आपने कई बार कंपनीआपको जो इनकम स्टेटमेंट दिखती है उसमें आपने बेसिक EPS के साथ-साथ Diluted EPS भी देखा होगा। और जैसे की आप लोग जानते होंगे की कंपनियों के द्वारा कई बार कन्वर्टेबल्स शेयर भी जारी किये जाते हैं।
इन Convertible Shares को कॉमन शेयर्स में भी परिवर्तित करवाया जा सकता हैं जैसे की Employee stock option
और यदि कॉमन शेयर्स के साथ में convertibles शेयर्स को भी ईपीएस निकालते समय ध्यान से किया जाए तो इससे Diluted EPS निकल कर आता हैं।
और हम Diluted EPS को इस फॉर्मूले की मदद से निकाल सकते है।
Diluted EPS = ( Net Income − Preferred Dividends ) ÷ End-of-Period Common Shares Outstanding + Convertible Shares .
एक अच्छा 5 साल का ईपीएस विकास दर क्या है?
दोस्तों जैसे की भिन्न प्रकार से भिन्न स्थानों पर जैसा कि पहले कई बार उल्लेख किया गया है एक अच्छी ईपीएस विकास दर 15% से अधिक है, और यह आमतौर पर उच्च राजस्व वृद्धि दर से पहले होगी।
EPS का फायदा क्या है?
दोस्तों अब हम आपको Eps के होने वाले कुछ फयदे के बारे में बताने जा रहे है।
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) एक रिटायर्मेंट स्कीम है। इसको EPFO द्वारा मैनेज किया जाता है।
इस योजना से संगठित क्षेत्र (organized sector) में काम कर चुके रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा मिलता है। बता दें कि जौ कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में रिटायर हो चुके हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते है।
(निष्कर्ष)
हम आशा करते है की आपको Earn Per Share , eps full form, EPS In Hindi, eps in share market, eps meaning in hindi के संदर्भ में हमने अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है और आप अच्छे से इस विषय के बारे में जान पाए होंगे दोस्तों और भी ऐसी ही मज़ेदार रोचक और महत्वपूर्ण विषय के बारे में जानने के लिए आपके अपने इस ब्लॉग capitalgyan को फॉलो करो ये आपके बहुत काम आने वाली है तो दोस्तों देर न करे और जुड़े हमारे साथ और कमैंट्स के जरिये अपनी प्रतिक्रिया अपने सुझाव हमे देते रहे दोस्तों।
एक बार फिर आप सभी का बहुत धन्यवाद करता हूँ आपके अपने इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए मेरे दोस्तों।