Stock Market क्या है और यह कैसे काम करता है ?

3
Rate this post

Hi Friend तो कैसे हैं आप सब।  आशा है की आप सब स्वस्थ होंगें। 

कोरोना काल के बाद से लोगों में निवेश [ investment ] में रूचि [ intrest ] बढ़ा है।

तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट  [ Blogs post ] में में आपको Stock market से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे :- 

स्टॉक मार्किट [ Stock market ] क्या होता है ? स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है ? स्टॉक मार्केट में investment कैसे करनी चाहिये ? स्टॉक मार्किट के क्या फायदे हैं ?

स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] क्या होता है ? इन सभी सवालों [ Questions ] का जवाब [ Answers ] जानने से पहले ये जान लेना जरूरी है की स्टॉक [ या ] शेयर क्या होता है |

और मार्केट या बाजार किसे कहते है [ Market ] क्या होता है।    

स्टॉक क्या है [ What is stock ]

स्टॉक [ Stock ] का अर्थ है हिस्सेदारी।  

यदि कोई व्यक्ति किसी भी कंपनी [ Company ] का Stock या

share खरीदता है तो वह व्यक्ति और कंपनी का हिस्सेदार  या फिर ये कहो कि वह व्यक्ति और कंपनी [ Company ] का पार्टनर [ Partner ] बन जाता है। 

स्टॉक या शेयर [ Stock or Share ] वह वास्तु है जिस को ही स्टॉक मार्किट मैं ख़रीदा और बेचा जाता है। 

स्टॉक या शेयर [ Stock or Share ] वह वस्तु है जो कंपनी प्रोडक्शन करने करने के लिए पैसों को इकट्ठा करती है

और पैसे इकट्ठा करने के लिए वह स्टॉक के रूप मई अपनी कंपनी में लोगों को पार्टनर बना कर उन्हे स्टॉक [ Stock ] बेचती है। 

कंपनी लोगों के पैसों को इकट्ठा स्टॉक [ Stock ] बेच कर करती है। कंपनी लोगों के पैसे को भारी मात्रा में इकट्ठा करता है। और उस पैसे को अपनी कंपनी के प्रोडक्शन में इन्वेस्ट करता है और ओस इन्वेस्ट से फायदा होता है ओस के बदले मैं कंपनी लोगों को रिटर्न [ Return ] देती है। 

मार्किट क्या होती है [ What is Market ? ] 

स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट यह मार्किट[ Market ]  वह जग़ह है जहाँ पर कोई प्रोडक्ट [ Product ] नहीं बल्कि यहां पर  स्टॉक [ Stock ] बेचा जाता है और ख़रीदा भी जाता है।  

इस मार्किट मैं देस की बड़ी से बड़ी कंपनियां अपने स्टॉक्स को बेच ने की लिए यहाँ आती हैं।  

स्टॉक मार्किट की बाजार सामान्य रूप से दो हैं।  

[1] NSE -National Stocks Exchange 

नेशनल स्टॉक  एक्सचेंज 

[2] BSE -Bombay Stocks Exchange 

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 

ये दोनों देश की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने स्टॉक्स को यही पैर प्रस्तुत करती हैं | इन दोनों NSE- BSE का यही काम है की देश की सभी कंपनियों के स्टॉक्स को स्टॉक मार्किट लोगों तक पहुँचाया जाये।  

स्टॉक मार्किट क्या होता है (What is Stock Market ?)

शेयर बाजार (Stock Market) को समझने से पहले हमें यह समझना होगा कि

हमारे पास जो रोजमर्रा के बाजार सकते हैं वह कैसे कार्य करते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि जब भी किसी नए विक्रेता को बाजार में उपस्थित होना होता है तो वह उस बाजार के अनुसार अपने सा

स्टॉक मार्किट [ stock market ] एक प्रकार का निवेश [ invest ] करने का बाजार [ Markat ] है।  जिसमें लोग अपने पैसे को निवेश करते हैं और अच्छे [ Return ] प्राप्त कर रहे हैं।  

स्टॉक मार्किट मैं लोग अपने पैसे को निवेश  करते हैं उन्नति [ Growth ] करने के लिए करते हैं पर कई लोग स्टॉक मार्केट का ज्ञान न होने के कारण वो अपने पैसे को स्टॉक मार्किट मैं  गवां देते हैं। 

स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] मैं म्यूच्यूअल फण्ड [ Mutual Fund ] के मुकाबले रिस्क [ Risk ] अधिक है | परन्तु स्टॉक मार्किट मैं मुटुअल फंड [ Mutual Fund ] के मुकाबले अधिक [ Returns ] मिलते हैं।  

स्टॉक मार्किट ही एक ऐसी बाजार है जिस मैं [ Returns ] 18 % तक मिलता हैं स्टॉक मार्किट मैं कई लोग अपने  इन्वेस्ट कर के करोड़पति बन गएँ हैं। 

स्टॉक मार्किट में  पैसा इन्वेस्ट करना लोगों के जीवन को ही बदल के रख देता है  परन्तु उस व्यक्ति को स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] का पूर्ण गायन होना चाहिए। 

स्टॉक मार्किट [ Stock Market ]एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर  व्यक्ति को शुरुआती दौर मैं दिक्कतों [ Problems ]का सामना करना पड़ता है

परन्तु वही व्यक्ति जब स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] को पूर्ण रूप से समझ जाता है तो वो स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] का चैम्पियन [ Champian ] बन जाता है 

Stock Market कैसे काम करता है [ How to work Stock Market ]

स्टॉक मार्किट [ Stock Market ]  कंपनियों के शेयर्स को लोगों को बेचता है और लोगों से पैसे लेता है जिस कंपनी अपने फार्म में निवेश [ Invest ] करने के लिए पूंजी [ Capital ] मिल जाती है।  

स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] मैं सभी बड़ी कंपनियों को [ NIFTY ] ही [ NSE ] और [ BSE ] मैं कंपनियों के शेयर व स्टॉक्स [ Share & Stocks ] को प्रस्तुत करती है। 

जिस प्रकार हम सामान्य बाजार मई हम कोई प्रोडक्ट [ Product ] खरीदते हैं और ओस बाजार मैं मंगाई और गिरावट देखने को मिलती है जब बाजार मैं सप्लाई काम होती है तो प्रोडक्ट का रेट बढ़ जाता है और इस के विपरीत अगर सप्लाई ज्यादा होती है तो प्रोडक्ट का रेट काम या गिर जाता है इसी प्रकार स्टॉक या शेयर [ Stock or Share market ] मार्किट मैं होता है।  

जब देश की सभी बड़ी कम्पामियाँ या [ NIFTY ] [ NSE ] – [ BSE] मैं अपने स्टॉक की सप्लाई को ज्यादा अधिक कर देती है तो स्टॉक्स [ stocks ] का रेट काम हो जाता है

एक्सपर्ट्स [ experts ] का कहना है की स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] मैं सप्लाई [ supply ] बढ़ जाये तो ये समय स्टॉक खरीदने का सब से अच्छा समय मन जाता है।  

और यदि स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] में supply काम हो जाये तो शेयर मार्किट मैं कम से काम शेयर खरीदने चाहिए। 

कई लोगों को स्टॉक मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान न होने के कारण वो स्टॉक की सप्लाई कम के समय ही स्टॉक या शेयर [ Stock or Share Market

मैं आप में पैसे को इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे उनका घटा [ loss ] हो जाता है जिस के कारण  लोगों को लगता है कि स्टॉक या शेयर मार्किट सही नहीं है। 

स्टॉक मार्केट कैसे शुरू करें ?[How to start stock Marketing ] 

स्टॉक मार्केटिंग [ Stock marketing ] शुरू करने से पहले हमें एक्सपर्ट्स के सुझाव जानना जरूरी है कि हमें स्टॉक मार्केटिंग कैसे शुरू करें। 

स्टॉक मार्केटिंग के एक्सपर्ट्स का कहना है की यदि कोई व्यक्ति स्टॉक मार्किट में नया है उसे पहले इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।

एक्सपर्ट कहतें हैं की फ्रेशर्स को पहले स्टॉक मार्किट [ Stock Market ] के बारे में जान लेना चाहिए  कि स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है ?

स्टॉक मार्किट मई किस समय स्टॉक खरीदना चाहिए ? स्टॉक मार्किट मैं हमें किस समय स्टॉक को बेच न चाहिए ? इत्यादि।  

सबसे पहले स्टॉक मार्किट को स्टार्ट करने से पहले हमें कुछ अकाउंट खोलने की जरूरत होती है जो हरे स्टॉक मार्केटिंग में काम आते हैं। तो दोस्तों अब हम  उन एकाउंट्स [ Accounts ] के बारे में जानेंगे  कि अकाउंट कैसे खोलें और ये एकाउंट्स हमें स्टॉक मार्किट मैं कैसे मदद करेंगे। 

स्टॉक मार्केटिंग शुरू [ Start ] करने के लिए हमें मूल रूप से तीन एकाउंट्स [ Accounts ] की आवश्यकता  जरुरत होती है। 

बचत खाता [ Saving Account ] 

2014 से भारत डिजिटल [ Digital ] और ऑनलाइन बस्सनेस की और काफी तेजी से लोगों मैं फैला है इसी प्रकार से स्टॉक मार्किट भी अब फिजिकल मोड से अब डिजिटल और ऑनलाइन मोड मैं आ गया है |

जिस के लिए हमें इन एकाउंट्स की जरुरत पड़ती है। 

बचत खाता इस खाते की स्टॉक मार्किट मैं बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती है

क्यूंकि जब हम कोई भी स्टॉक खरीदते हैं तो हमें उस स्टॉक को खरीदने के लिए हमें अपने कैपिटल्स का स्टॉक सेलर को पे करनी होगी जिसके लिए हमें हमारे कैपिटल या पैसे को हमारे सेविंग अकाउंट में होने आवश्यक होता है।

पहले हमें अपने कैपिटल या कॅश को सेविंग अकाउंट मैं जमा होना जरुरी है

जिससे  हम अपने पैसे को हमरे ट्रेडिंग अकाउंट  [Trading Account ] मैं ट्रांसफर [ Transfar ] करना पड़ता है।

अब आप सोच रहें होंगे की ये ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है Don’t worry  मैं आपको बताता हों की ट्रेडिंग अकाउंट क्या होता है ? 

ट्रेडिंग खाता  [Trading Account ]

ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ? उस के बारे में जानने से पहले जानेंगे की  ट्रेडिंग एक स्वयंत [ Trading account ] यह अकाउंट [ Account ] है  जिस के माध्यम से हम स्टॉक मार्केट में स्टॉक सेलर  [ Stock seller ] से खरीदते हैं। 

जब हम कोई भी स्टॉक खरीदते है तो हमें स्टॉक सेलर  [ Stock seller ]  को हमें पेमेंट करने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट के जरिये करते हैं।  

अब आप सोच रहे होंगे की जब मेरे पास पहले ही सेविंग  अकाउंट हैं तो इस ट्रेडिंग अकाउंट की क्या आवश्यकता पैर ऐसा नहीं है स्टॉक मार्किट हम  खरीदने के लिए डायरेक्ट  [ Direct ] सेविंग अकाउंट यानी बचत खाते से नहीं खरीद सकते हैं। 

इस के लिए हमें ट्रेडिंग अकाउंट [ Trading Account ]  की आवश्यकता होती है आप ने यह सोचा की अगर कोई व्यक्ति मनो HDFS के 20 स्टॉक या शेयर खरीदता है तो वह इन स्टॉक्स को कहाँ रखता है। 

दोस्तों मैं आप को बता दूँ की आप ने डीमैट अकाउंट [ Demate Account ]  के बारे मैं तो सुना ही होगा तो दोस्तों ये वही एकस्वयंत है जिस मैं लोग ख़रीदे गए स्टॉक्स या शेयर्स को स्टोर करके। तो आइए हम जाने  डीमैट अकाउंट क्या हप्ता है। 

डीमैट अकाउंट [ Demat Account] 

डीमैट अकाउंट  [ Demate Account ] ये वह अकाउंट है जिस बायर [ Byer ] अपने ख़रीदे गए स्टॉक्स को जमा करके रखता है। यदि कोई व्यक्ति अपने स्टॉक बेचना  चाहता है तो वह अपना  स्टॉक या शेयर्स  [ Stocks or Shares ] को अपने डीमैट अकाउंट  [ Demat ACCOUNT ]  से ही बेचेगा।  

अगर साधारण शब्दों में  कहा जाये की डीमैट अकाउंट स्टॉक को स्टोर करने और स्टॉक को बेच ने का लिए किया जाता है।  

ये सरे अकाउंट [ Accounts ] हम बड़ी आसानी से खोल सकतें हैं इस के लिए हमें किसी भी बैंक [ Bank ] में जा कर हमें अपना पहले बचत खता  [ Saving Account ] खुलवाना है और  बाद ट्रेडिंग अकाउंट [ Trading Account ] और फिर उस  के बाद  डीमैट अकाउंट [ Demate Account ] खुलवाएं |  

एकाउंट्स  खोलें [ Open the Accounts ]

ऊपर दी गयी  एकाउंट्स के बारे में जानकारी से आप जान गएँ होंगे की बचत खाता [  Saving Account  [ और ट्रडिंफग अकाउंट [ Trading Account ] और डीमैट अकाउंट  [ Demate Account  ] क्या होता है ये सभी अकाउंट खोलवाने के लिए हमें बैंक मई  पड़ेगा। 

 बैंक [ Bank ] में खता या अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक के कागजी प्रोसेस पूरा करना होगा ओस के लिए हमें कौन कौन से डाक्यूमेंट्स [ Documents ] की जरूरत होगी ओस की जानकारी नीचे दी गयी है।  

आधार कार्ड  [ Aadhar Card ]

पैन कार्ड      [ Pan Card  ]

पता प्रमाण   [ Address Proof ] 

पहचान पत्र    [ Voter Card  ]

ई मेल आई डी  [ EMAIL I D ] 

मोबाइल नंबर  [ Mobile Number ] 

ये सभी Documents ] डाक्यूमेंट्स के आलावा अलग अलग बैंक अलग अलग डॉक्यूमेंट लेते हैं खाता अकाउंट खुलवाने से पहले एक बार जिस बैंक में अकाउंट खुलवाना है उस बैंक में जा कर डाक्यूमेंट्स [ Documents ] के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले लें।  

Conclusion 

तो दोस्तों इस article और Blogpost में हमने जाना कि STOCK MARKET के बारे की STOCK MARKET क्या होती है , यह कैसे काम करती है ? STOCK क्या होते है ? , इससे सुरु कैसे कर सकते है ? , और 

इसमें INVEST कैसे और किस तरीके से करना चाहिए। 

तो दोस्तों मै आसा करता हु की आपको यह समझ में आ गया होगा की स्टॉक मार्किट क्या है। 

STOCK MARKET के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।  

FAQS

[ 1 ]  Stock Market क्या है ? 

 Stock Market  स्टॉक मार्किट ये एक बाजार है जिस कंपनियां अपने स्टॉक्स को बेचती  हैं और लोग यहीं से स्टॉक मार्किट से ही लोग स्टॉक खरीदते हैं। 

[ 2 ] Stock Market  स्टॉक मार्केट के क्या फायदे हैं  ? 

स्टॉक मार्किट  [ Stock Market  ] एक ऐसी मार्केट है जहां पर 18 %  तक का रिटर्न मिलता है। 

स्टॉक मार्किट  [ Stock Market ] में यदि व्यक्ति को  स्टॉक मार्किट का पूर्ण ज्ञान है तो वह स्टॉवक मार्किट का चैम्पियन बन जाता है और वो करोड़पति बन जाता है  और स्टॉक मार्किट का एक्सपर्ट बन जाता है। 

[ 3 ] हमें कौन से स्टॉक्स  [ Stocks ] खरीदने चाहिए  ?  

एक्सपर्ट्स [ Experts ] का कहना है कि हमें ज्यादा तर जो कंपनियां प्रोग्रेस कर चुकी हों उन के शेयर्स खरीदने चाहिये  अगर हम कोई स्टॉक खरीदते हैं तो जिस कंपनी से स्टॉक खरीदें और कंपनी के बारे अध्यन करना चाहिए | और उस कंपनी के ओवर रिटर्न देख लेना चाहिये। 

[ 4 ] शेयर कितने प्रकार के होते हैं?

शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है .

  • Equity Share (इक्विटी शेयर)
  • Preference Share (परेफरेंस शेयर )
  • DVR Share (डी वी आर शेयर )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

3 Comments
  1. Tulsi Wealth says

    Investment is most important for Your Future, So You Must Do to invest in Equity, Because of the Best stock trading platform – Tulsi Wealth In Delhi, For That, you can

    1. Mani Bhushan says

      please don’t spam

  2. राजीव says

    बहुत अच्छा लेख ! आपका बहुत बहुत धन्यवाद,
    शेयर बाज़ार क्या है, के बारे में बहुत अच्छे से समझाया गया है |
    आपके लिखने की तकनीक बहुत अच्छी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.