Hello dosto to kaise hai aap sab, तो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है
trading के बारे में , और इससे जुडी हुई सारी बातो बताऊंगा जैसे Trading क्या है ?,Trading Account क्या है ? यह कैसे काम करता है ? Trading के प्रकार
और यह Account कैसे खोला जाता है ? इन सभी चीजों के बारे में आज आपको बताऊंगा
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है बिना Time गवाए और जानते है की Trading Account के
बारे में। लेकिन सुरु करने से आपको यह जान लेना चाहिए की Trading क्या होती है।
Trading क्या है ? (what is Trading)
Trading को आसान भाषा में जाने का प्रयास करें तो
हिंदी में इसे व्यापार कहा जाता है यानी कि किसी वस्तु या सेवा का आदान प्रदान करके मुनाफा कमाना।
ट्रेडिंग का मुख्य मकसद कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना होता है।
यही कारण है की Share Market में Trading काफी फेमस है।
Trading के प्रकार
Intraday Trading
Intraday Trading में आप मार्केट टाइम के अंदर ही शेर को खरीदते या बेचते हैं या फिर बेचते और खरीदते है इसका मतलब यह है
कि आपको शेयर को 9:15 से 3:30 के बीच में ही बेचना और खरीदना होता है।
इंट्राडे ट्रेडिंग में 9:15 से 9:30 के बीच में ही शेयर को बेचना या खरीदना होता है
क्योंकि जब मार्केट बंद हो जाता है तो मार्केट को POSITION को पूरी तरह से NILL दिखाना होता है
ताकि मार्केट बंद होने के बाद कोई भी Trade or Transaction बाकी ना रहे।
Scalping Trading
Scalping Trading में भी मार्किट के खुलने से और उसके बंद होने के बिच की जाती है लेकिन स्कल्पिंग में पुरे दिन ट्रेडिंग नहीं होती / की जाती है
यह ट्रेडिंग कुछ ही मिनट में या फिर कुछ ही खंटो में के दौरान की जाती है
जैसे 9:15 AM पर शेयर को खरीद कर 10:05 AM पर ही शेयर बेच कर मुनाफा कमा लेना।
Swing Trading
Swing Trading में यह उच्च दिन और हफ्तों के लिए की जाती है। यह कुछ मिनट और घंटो के लिए नहीं की जाती है।
Trading Account क्या है ?
तो चलिए दोस्तों अब में आपको बताता हु Trading Account के बारे में। Trading Account एक ऐसा खाता है
जिसके द्वारा हम Share को खरीदते या बेचा जाता है
और आपको चाहे Share Market में या Mutual Fund में Invest करना हो
तो आपको Account की जर्रूरत पड़ती है खरीद या
इसका कारण यह है की Trading Account से ही आप किसी भी sahre को
खरीद बेचने का आर्डर Stock Exchange द्वारा होता है।
Trading Account यह एक ऐसा खता है जिसमे निवेशक या ट्रेडर के पास पैसा जमा होता है।
यह Account निवेशक या ट्रेडर के Demat Account से लिंक केर दिया जाता है।
जिसकी वजह से Share खरीदने के बाद share Demat Account में जमा होते है।
और share बेचने पैर Demat Account में से निकल लिए जाते है।
यह बिलकुल एक Bank की तरह काम करता है।
Trading Account कैसे काम करता है ?
यह तो आपने जान लिया होगा की Trading Account क्या है ? ,तो चलिए आप में आपको बताता हूँ की यह काम कैसे करता है ?,
Trading Account कुछ इस तरीके से काम करता है।
सबसे पहले निवेशक या ट्रेडर अपने Trading Account में पैसा जमा करता है।
उसके बाद निवेशक या ट्रेडर को जिस भी share या stocks को बेचना या खरीदना चाहते है उसका दाम देखते है।
इसके बाद वह दाम के हिसाब से अपना खरीदने या बेचने का आर्डर रखते है।
फिर बाद में यह आर्डर Stcok Exchange का पास पहुँचता है।
इस आर्डर का काउण्टर ऑफर मिल जाए तो यह आर्डर execute हो जाती है।
एंव Share खरीदने का ऑर्डर रखा गया था तो Share ख़रीदे जाते है।
और इससे पहले लगने वाले taxt और Charges Trading Account में से काट जाते है।
एव Share दो दिन में Demat Account में जमा हो जाते है।
लेकिन अगर Share बेचने का आर्डर रखा जाए तो share बेच दिए जाएंगे और उसका Text और Charges ब्रोकरेज काट कर ट्रेडिंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।
इस तरीके से Trading Account काम करता है।
Trading Account खोलने में लगने वाले Doccument
ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार है-
Income Certificate
Aadhar Card
Bank Details
Pan Card
Driving Licence
Voter ID
Ration Card
Passport Size photo
Conclusion
तो दोस्तों हमने इसमें जाना की trading के बारे में , और इससे जुडी हुई सारी बातो जैसे
trading क्या है ?,Trading Account क्या है ?
यह कैसे काम करता है ?
Trading account के प्रकार
और यह Account कैसे खोला जाता है ?
और अगर आप Mutual Fund और Share Market के बारे में पढ़ना चाहते है तो आप यहा Click करके पढ़ सकते है।
FAQ’S
Trading कैसे सीखें?
Share Market में trading दो प्रकार से सीखी जा सकती है। इसके लिए आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दो विकल्प होते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए आप कई तरह के ऐप, शेयर मार्केट से जुड़े यू-ट्यूब चैनल और पॉडकास्ट की मदद ले सकते हैं।
Demat Account का मतलब क्या होता है?
एक डीमैट या डीमटेरियलाइज्ड खाता एक खाता है जिसका उपयोग शेयरों और प्रतिभूतियों को रखने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाता है। इस तरह के खाते में उपयोग में आसानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में सरकारी प्रतिभूतियों, Share, ईटीएफ, Mutual Fund और बांड सहित सभी निवेश होते हैं।