Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | ChatGPT in Hindi (2023)

0
Rate this post

आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करता हूँ आपके अपने ब्लॉग capitalgyan में दोस्तों एक बार फिर आज का ये ब्लॉग बोहोत ही खास होने वाला है क्युकी मै आपके लिए बाकि दिनों की तरह ही आज फिर ले कर आ चूका हूँ एक बोहोत ही महत्वपूर्ण विषय जिस पर आज चर्चा करने वाले है जो की है Chat GPT क्या है ,और ये कैसे काम करता है What is the Meaning of Chat GPT in Hindi

तो चलिए शुरू करते आज का अपना ये विषय पर ये आप तभी समझ पाएंगे जब आप इसके अंत तक बने रहेंगे। 

Chat GPT की फुल फर्म क्या है?

दोस्तों chat gpt आज कल बोहोत चर्चित है पर आप सभी इसे सिर्फ शार्ट फॉर्म में बुलाते है या कहे की आपको इसका पूरा नाम नहीं पता दोस्तों मै आपको बता दू की Chat GPT का पूर्ण अर्थ होता है। 

Generative Pre-trained Transformer उर्फ़ GPT दोस्तों ओपन एआई अर्थात Artificial Intelligence या कहे की कृत्रिम यंत्र जोकि मनवा के द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है। 

दोस्तों आप इससे जो भी प्रश्न करते है ये आपके द्वारा पूछे गए  सभी सवालों के लगभग सटीक उत्तर देता है। 

ठीक वैसे ही जैसे Alexa है और मै आपको बतादू की अभी आधिकारिक तौर पर अभी ऐसा कोई समाचार अभी नहीं है की ये कब तक आ जाए और जिस तरह के अभी समाचार आ रहे है है

तो ये भी कहा जा रहा है की ये गूगल सर्च को टक्कर दे सकता है फ़िलहाल तो अभी ऐसा कुछ कहना वाजिब नहीं है वो तो इसके आने पर ही जान पाएंगे। 

और भी कई प्रकार के कृत्रिम उपकरण आशा करता हूँ आप अब इसका पूरा अर्थ जान गये होंगे तो अब आगे बढ़ते है।

Chat GPT कि शुरुआत कब हुई जानिए?

दोस्तों आपमें से बोहोत कम लोग ऐसे होंगे जो ये जानते है की ChatGPT की चर्चा भले ही आज हो रहुई है परन्तु ये बोहोत पहले की गई कोशिश है जो कुछ सालो पहले दब से गई थी परन्तु ये 2022 में फिर चर्चा का विषय बन गयी और ये  कैसे हुआ ये बताते है आपको।

Sam Altman ये वो व्यक्ति है जिन्होंने एलन मस्क के साथ मिलक साल 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की थी और जब इसकी शुरुआत की तो इसमें उम्मीद अनुसार लाभ नहीं हुआ

इसके चलते एलोनने इससे पीछा छुड़ा लिया और आप कह सकते है कि बिल गेट्सउनका सहारा बने और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा इसमें निवेश किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया गया।

ओपन A.I के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता तक अपनी पहुंच बना चूका है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

और यही करना है की आज ये बोहोत बड़ी चर्चा का विषय है और अब आप जान ही गए होंगे की ये आज का नहीं बल्कि 8 सालो का सफर है। 

हम कैसे Chat GPT का उपयोग कर सकते है?

दोस्तों किसी भी कार्य को करने या समझने के लिए उसकी सभी बारीकियों को जान लिया जाए तो वो काम जो हम करने जा रहे है उसमे सहायता मिलती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको इसका उपयोग कैसे करना है ये हमारा फार बनता है। 

आसान और सरल भाषा में कहु तो आपको अपने phone और inernet की सुविधा के माध्यम से इसके आधिकारिक साइट पर जाना होगा और वहा आप अपनी सहूलियत के अनुरूप पंजीकरण करके और उसके बाद अपना एक अकाउंट बनाएंगे। 

जिसके बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते है दोस्तों फ़िलहाल तो ये आपको मुफ्त सेवा प्रदान करता है बिना किसी भी तरह के charges लगाए हाँ पर हम ये आशंका जरूर जता सकते है

की आने वाले समय में जब इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि होगी तो ये सेवा सिमित हो और उन्ही को मिले जो की इसका  सालाना या मासिक शुल्क ले। 

फ़िलहाल तो ये अभी निःशुल्क है और जैसा की मै आपको बता चूका हों की आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है तो आपको इसकी आधिकारिक साइट पर जाना है अपना पंजीकरण करना है और मांगी हुई सभी जानकारिया देनी है जैसे की बाकि App के लिए होते है। 

आपका phone नंबर आपकी email id इत्यादि जिनसे आप उसकी स्वीकृति पा सकते है। 

Chat GPT काम कैसे करता है?

दोस्तों किसी भी चीज़ को जानने के दो सरल तरीके है प्रथम की आप उसे कर के देखे और दूसरा की आप उसे देख कर करे इसमें आप चाहे तो खुद उस कार्य को अनुभव कर सकते है या जो भी उस कार्य को कर चूका है आप उसके माध्यम से वो काम सीख सकते है। 

दोस्तों अब बात करते है की ये काम कैसे करता है तो मई आपको बता दू की जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया की ये एक कृत्रिम उपकरण है जो मानव निर्मत है तो इसमें वो सभी चीज़े जिसकी इसे जरुरत होगी आप सभी के प्रश्नो का उत्तर देने में। 

वो पहले से ही इसमें प्रोग्राम की गयी है जिसमे विभिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है तरह तरह के सॉफ्टवेयर दिए गए है जो की आपका प्रश्न सुनते ही उसका एक सटीक उतार आपको लिखित तौर पर देता है। 

Chat GPT के लाभ और हानि क्या क्या है?

दोस्तों हर भारतीय अपने काम काने वाली चीज़ो के लाभ और हानि की जानकारी पहले ही रखता है क्युकी हमारा मानना ये है की किसी  भी वयरत कार्य में समय देने से बेहतर है उस समय का सदुपयोग करना और आप में से किस किस को ऐसा लगता है कमेंट में जरूर बताये। 

  • दोस्तों बात करे अगर इसके लाभ की तो हम सबसे पहले ये देख सकते है की इसे उपयोग करने के लिए हमे किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता। 
  • दूसरी बात पर गौर करे तो हम ये देख सकते है की ये आपके प्रश्नो का सटीक उत्तर देता है और एक कदम आगे की कहु तो इन्होंने gpt के अंदर एक और सॉफ्टवेयर दिया है जो की आपके प्रश्न का सटीक उत्तर तो देता है परन्तु अगर आप उस उत्तर से संतुष्ट नहीं होते तो। 
  • ये समय समय पर प्रश्नो से जुड़े हुए बदलावों को भी शामिल करता है या कहे की अपने आपको अपडेट करता रहता है। 

 ये तो बात हुई इससे होने वाले लाभ की और अब हम बात करते है इससे होने वाले नुकसान की। 

  • दोस्तों इसका एक नुकसान तो ये देखा जा सकता है की वर्त्तमान में इसकी जो भाषा है वो सिर्फ अंग्रेजी है यानी की जिन्हे अंग्रेजी नहीं आती या थोड़ी थोड़ी समझते है उन्हें इसे उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
  • दूसरी ओर देखा जाए तो अभी तो ये मुफ्त सेवा है पर जैसा की हमने ऊपर बात की आने वाले समय में ये शुल्क ले सकता है अपने उपयोगकर्ताओ से। 
  • और एक कारन जो ध्यान देने की जरुरत है जैसा की हमने ऊपर पढ़ा था की ये मार्च 2022 में पूरा हुआ था तो हो सकता है की उसके बाद की जानकारिया आप ना पा सके इसके द्वारा हम ये आशा कर सकते है की आने वाले समय में इन सभी बातो पर ध्यान दिया जाए। 

ये कुछ बाते है जिससे इनसे होने वाले कुछ लाभ और हानि का पता चलता है। 

(निष्कर्ष)

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको Chat GPT से जुड़े हुए अपने सभी जवाव मिले हो और आज का ये विषय आपको बोहोत पसंद आया हो और आपको कुछ जानने और सिखने को मिला होगा

और साथ ही हमेशा की तरह आप capital ज्ञान के साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे और हम चाहते है की आपको ऐसे ही और भी रोचक विषयो से रूबरू कराये और बस इतना ही चाहते है

की आप कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया देते रहे और अपने इस ब्लॉग को ऐसे ही प्यार दे अंत में आप सभी का इस ब्लॉग को पढ़ने का धन्यवाद करते है। 

FAQ:

Q:1 चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?

ANS: Chat Generative Pre-Trained Transformer

Q 2: चैट जीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ANS: chat.openai.com

Q 3: चैट जीपीटी कब लॉन्च हुआ?

ANS: 30 नवंबर 2022


Q 4: चैट जीपीटी कौन सी भाषा में लांच हुआ?

ANS: अंग्रेजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.