विज्ञापन संचार का उपयुक्त साधन हैं खासकर तब जब बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं तक अपनी बात या प्रॉडक्ट या किसी प्रकार को सेवा पहुंचानी हो।यानी कि विज्ञापन के माध्यम से लोगों को प्रभावित करना और उनका ध्यान अपने ओर केंद्रित करना मार्केटिंग है।
दृश्य विज्ञापन प्रदर्शन (Display Ads):इस प्रकार के विज्ञापन में बैनर या छोटे छोटे डिजिटल होर्डिग्स नज़र आते है, जब हम किसी वेबसाइट पर ब्राउज़ करते हैं। यह ब्रांडिंग के लिय उपयुक्त है क्यूंकि बहुत ही कम समय मे ब्राउजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
वीडियो विज्ञापन (Video Advertisement):इसे सोशल मीडिया एड्स (Social media Ads) कहते प्हैं। यह सबसे ज्यादा प्रचलित विज्ञापन का तरीका है और क्यों ना हो आज के समय मे शायद ही कोई होगा जिसकी सोशल मीडिया तक पहुंच ना हो।
मोबाइल विज्ञापन (Mobile Advertising):मोबाईल विज्ञापन आज बहुत तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है क्यूंकि आज हर एक काम हम स्मार्टफोन से जो करते हैं। वीडियो आधारित सोशल मीडिया मोबाईल पर आसानी से संभव है।
आउटडोर विज्ञापन:जब हम कहीं कोई पोस्टर या बैनर लगा देखते हैकिसी के घर के बाहर, कहीं किसी बस स्टैंड, मेट्रो स्टैंड या फिर ट्रेन प्लेटफार्म पर, ये सभी आउटडोर विज्ञापन ही तो है। यानी की पूरी दुनिया को ढिखाने जैसा।