उर्फ़ GPT दोस्तों ओपन एआई अर्थात Artificial Intelligence या कहे की कृत्रिम यंत्र जोकि मनवा के द्वारा तैयार किया गया एक ऐसा डीप मशीन लर्निंग बेस्ड चैट बॉट है।
ओपन A.I के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता तक अपनी पहुंच बना चूका है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।